Skip to content

महिलाओं ने तहसीलदार को सौपा पत्रक

जमानियां(गाजीपुर)। विकास खंड क्षेत्र के चकिया गांव की दर्जनों की संख्या में महिलाओं ने सोमवार को तहसीलदार को पत्रक सौंपकर ग्राम प्रधान के ऊपर प्रधानमंत्री आवास व शौचालय के लिए रुपये मांगने का आरोप लगाया।

गांव की महिलाओं ने तहसीलदार को पत्र के माध्यम से अवगत कराया कि हम लोग पात्र एवं गरीब है। सरकारी आवास एवं शौचालय हेतु आवेदन किया गया है लेकिन आज तक कोई लाभ नहीं मिला है। प्रधान द्वारा आवास व शौचालय पास करने के लिए रुपये की मांग कर रहे है। गांव में नाली की सफाई पिछले कई महीनों से सफाई कर्मियों द्वारा नहीं कि गयी है। जिससे गांव में गंदगी फैल गई है। मांग किया कि पूरे मामले की जांच कराकर प्रधान व सचिव के खोलाफ़ आवश्यक कारवाई की जाय। पत्रक सौंपने वाली महिलाओं में रीता देवी‚ संतरा‚ सतीया‚ प्रभावती देवी‚ संगीता‚ अनीता देवी‚ कमली‚ हरामुनी देवी‚ रूकमीना देवी, रजिया देवी, शिवकुमारी देवी, चंदा देवी, आशा देवी आदि महिलाएं रही।