जमानियां(गाजीपुर)। संगीन के साये में किसानो को मंगलवार की दोपहर स्टेशन बाजार स्थित सहकारी क्रय विक्रय समिति पर यूरिया का वितरण कराया गया।
गेहूं की बुआई के समय डीएपी खाद की किल्लत झेल चुके किसानों को गेहूं में छिड़काव के समय यूरिया खाद की किल्लत हो गई। किसानों की समस्याए समाप्त होने का नाम नही ले रही है। जिससे किसानों में हाहाकार मचा हुआ है। जहाँ भी खाद आने की सूचना मिल रही है हजारों की संख्या में किसान पहुंचकर खाद मिलने का इंतजार कर रहे है, लेकिन सफलता हासिल नहीं हो रही है। सहकारी समिति का खाद ऊँट के मुँख में जीरा साबित हो रहा है। खेती के अनुकूल मौसम हो जाने से यूरिया की मांग काफी बढ़ गई है जिससे प्राइवेट दुकानदार मलाई काट रहे तथा उँचे दामों पर यूरिया बेच रहें है तथा प्रशासनिक मशीनरी चुप्पी साधे हुई है। मांग के सापेक्ष यूरिया की आपूर्ति कराने में प्रशासन पूरी तरह असक्षम साबित हो रहा है। किसानों ने जिला प्रशासन से ससमय यूरिया खाद उपलब्ध कराने की मांग की है। क्षेत्रीय किसान बबलू सिंह, दीपू यादव, पंकज, राहुल आदि ने बताया कि यथाशीघ्र प्रशासन यूरिया की उपलब्धता सुनिश्चित नही कराता है तो फसल पर प्रतिकूल असर पड़ेगा। किसानों ने जिला प्रशासन से ससमय यूरिया खाद उपलब्ध कराने की मांग की है। केंद्र प्रभारी शिवमूरत यादव ने बताया कि 520 बोरी यूरिया वितरण के लिए आया था लेकिन किसानों की संख्या अधिक होने के कारण पुलिस बल की मांग की गई थी। पुलिस की मौजूदगी में वितरण हुआ।