Skip to content

अभिलेखों का मूल अभिलेखों से सत्यापन करना सुनिश्चित करें-जिला कार्यक्रम अधिकारी

गाजीपुर। जिला कार्यक्रम अधिकारी दिलीप कुमार पाण्डेय गाजीपुर ने सर्वसाधारण को सूचित किया है कि 20.12.2021 से 27.12.2021 तक ऑगनबाड़ी कार्यकर्त्री/सहायिका/मिनी ऑगनबाड़ी कार्यकर्त्री का जिनके द्वारा आवेदन किया गया है का आवेदन पत्रों में उल्लिखित प्रमाण-पत्रों का मूल अभिलेख से सत्यापन जिले स्तर पर ग्राम्य प्रशिक्षण संस्थान में प्राप्त किया जा रहा था।

प्राप्त आवेदन पत्रों को प्रथम दृष्टया से यह स्पष्ट हुआ कि बहुत से आवेदनकर्ता द्वारा आवेदन पत्रों के साथ संलग्न अभिलेखों का सत्यापन नहीं कराया गया है तथा आवेदनकर्ता द्वारा जिले स्तर पर सत्यापन हेतु आवेदन पत्र लाया जा रहा है। अतः उक्त आवेदन पत्रों की सत्यापन की भीड़ को देखते हुये निर्णय लिया गया है कि विकास खण्ड स्तर पर बाल विकास परियोजना अधिकारियों की उपस्थिति में सम्बन्धित विकास खण्ड के आवेदन पत्रों को बाल विकास परियोजना कार्यालय पर लिया जाय। उन्हाने बाल विकास परियोजना अधिकारियों को निर्देशित किया जाता है कि स्वयं अपने स्तर से दो कर्मचारी को नामित करते हुये अपनी से देख-रेख में 28.12.2021 से 31.12.2021 तक समस्त आवेदकों का आवेदन पत्र में उल्लिखित अभिलेखों का मूल अभिलेखों से सत्यापन कर प्राप्त करना सुनिश्चित करें। साथ ही तहसील, विकास खण्ड, ग्राम पंचायत स्तर एवं सरकारी कार्यालय सूचना चस्पा करते हुये वृहद स्तर पर प्रचार-प्रसार करते हुये अवशेष अभ्यर्थियों के आवेदन प्राप्त करना सुनिश्चित करें, तथा प्राप्त आवेदन पत्रों को 01.01.2022 को केन्द्र स्तर पर अभिलेखीयकरण करते हुये अधोहस्ताक्षरी कार्यालय में जमा करना सुनिश्चित करें, जिससे अग्रिम कार्यवाही किया जा सकें।