Skip to content

यूरिया का ब्लैक मार्केटिंग जारी, किसान परेशान

जमानियाँ(गाजीपुर)। क्षेत्र में मंगलवार को हुई झमाझम बारिश से यूरिया की मांग बढ़ गई और बुद्धवार को किसान यूरिया के लिए दुकानों का चक्कर लगाने लगे।

एकाएक यूरिया का दाम बढ़ने से दुकानदारों की चॉदी कट रही है। स्टेशन बाजार में यूरिया प्रति बोरी 420 रुपया से लेकिन 600 रूपये तक बिका। किसानों की मजबूरी का लाभ लेने में दुकानदारों ने कोई कोताई नही बरती। तहसील प्रशासन के नाक ने नीचे ब्लैक मार्केटिंग जोरो पर चल रही है। किसान श्यामनरायण सिंह, राहुल, दीपक तिवारी, मनोज सिंह आदि बताया कि मौसम अनुकूल होने से ऊँचे दामों पर यूरिया लेना पड़ा। प्रशासन ब्लैक मार्केट पर लगाम लगाने में पूर्णतः असफल हो गया है।