Skip to content

बटाईदार व बड़े किसानों की बढ़ी परेशानी

जमानियां(गाजीपुर)। क्षेत्र के किसानों को धान बेचने के लिए जहां एक ओर परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वही दूसरी ओर बटाईदार किसानों के मोबाइल पर आये मेसेज ने इनकी मुश्किलें बढ़ा दी है।

जानकारी के अनुसार धान बिक्री के लिए बटाईदार किसानों ने पंजीकरण कराया और टोकन भी जनरेट करा लिया लेकिन जब किसान जब क्रय केंद्रों पर धान बेचने के लिए पहुंचे तो पता चला कि उनका टोकन निरस्त कर दिया गया है। जिसका एक मेसेज पंजीकृत मोबाइल नंबर पर सरकार की ओर से भेजा गया है। जिसमें लिखा गया है कि किसान बंधु अपरिहार्य कारणों से आपका टोकन निरस्त कर दिया गया है और नया टोकन जारी करने के निर्देश दिये गये है। वही जब किसान दोबारा टोकन जनरेट करने का प्रयास किया जा रहा है तो टोकन जनरेट नहीं हो पा रहा है। जिससे किसान अधजल में फंस गया है। वहीं बारिश की वजह से किसानों के माथे पर चिंता की लकीर साफ देखी जा सकती है। किसान सुशीला देवी‚ आलोक रंजन‚ चन्द्रमौली, मनीष, राहुल आदि बटाईदार किसानों का कहना है कि बड़ी मुश्किल से धान बेचने के लिए किसी तरह से रजिस्ट्रेशन कराया गया और टोकन जनरेट कराया गया लेकिन अचानक आज सुबह मेसेज आ गया कि आपका टोकन निरस्त कर दिया गया है। दोबारा जारी करायें। जब दोबारा जारी कराने का प्रयास किया गया तो नया टोकन जारी नहीं हो पा रहा है। बताया कि एक ओर धान बिक नहीं पा रहा है तो वही दूसरी ओर बारिश से धान भीग गया है। ऐसे में किसान पर दोहरी मार पड़ रही है और परेशानी बढ़ गई है। जबकि अब टोकन सिर्फ 60 कुन्तल का ही जारी होगा। ऐसे में धान बेचना काफी मुश्किल हो गया है।
एएमओ शैलेश यादव ने बताया कि बटाईदारों का टोकन निरस्त किया गया है लेकिन अब तक कोई इसको लेकर दिशा निर्देश नहीं मिला है। आवेदन को अनलॉक करने के लिए एडीएम के स्तर पर आवेदन प्रस्तुत करना होगा।

किसानों दशा के बारे किसी ने ठीक ही लिखा है-

जो चाहिए मुझे सरकार से वो मुझे मिल नही पाता,
मेरा नन्हा पौधा आंधी, तूफान बारिश सह नही पाता,
मैं राजा हूँ बोता हूँ आसाओं के बीज जमीं पर,
लेकिन इस दुनिया की लालच से बेहद परेशान हूँ,
हाँ मैं कर्ज में डूबता हुआ एक किसान हूँ।।