गाजीपुर। नेहरू युवा केंद्र युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वधान में विकासखंड मनिहारी में दो दिवसीय ब्लॉक स्तरीय खेल-कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
जिसमें कबड्डी, खो-खो, लंबी कूद, वालीबाल, एवं दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। 100 मीटर दौड़ में क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान शिवम खरवार, विशाल राजभर एवं संदीप को प्राप्त हुआ। 400 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में क्रमश प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान सत्यम यादव, शिवम खरवार, मोहम्मद साबिर अली को प्राप्त हुआ। लंबी कूद प्रतियोगिता में क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान मोहम्मद साबिर अली, बृजेश राजभर, एवं रोहित यादव को प्राप्त हुआ। वॉलीबॉल प्रतियोगिता में बुजुर्गा भूअपुर की टीम विजेता रही एवं बरईपार की टीम उपविजेता रही। कबड्डी प्रतियोगिता में यूसुफपुर खंडवा की टीम विजेता एवं अकराव की टीम उपविजेता रही। खो-खो बालिका वर्ग में मनिहारी की टीम विजेता एवं वसीला की टीम उपविजेता घोषित हुई। नेहरू युवा केंद्र के जिला परियोजना अधिकारी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि खेलकूद से न सिर्फ शारीरिक विकास होता है बल्कि मानसिक विकास भी होता है गांव में युवाओं के अंदर अनेक प्रतिभा छुपी होती है उन्हें प्रदर्शित करने के लिए युवाओं को आगे आकर प्रदर्शित करना चाहिए। खेल कूद को हमे अपने दैनिक जीवन में अपनाने की आवश्यकता है। यदि हमारे देश का युवा स्वास्थ्य रहेगा तभी हमारा भारत खेल कूद एवं अन्य क्षेत्रों में अच्छा प्रदर्शन करता रहेगा। इस अवसर पर राज्य प्रशिक्षक अंगद यादव, कोच संतोष कुशवाहा, रजनीश यादव, गोविंद कुमार चौहान, राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक अरविंद विश्वकर्मा सत्य प्रकाश यादव उपस्थित थे।