Skip to content

यूपी में फर्जी कम्पनियों के खिलाफ जिला कांग्रेस कमेटी ने किया धरना-प्रदर्शन

गाज़ीपुर। जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा उत्तर प्रदेश में फर्जी ढंग से चलाई जा रही कंपनियों के खिलाफ 4 जनवरी दिन मंगलवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत विशाल धरना प्रदर्शन कर महामहिम राष्ट्रपति को सम्बोधित पत्रक जिलाधिकारी के माध्यम से भेजा गया।

इस अवसर पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष सुनील राम ने कहा कि प्रदेश की और केंद्र की भाजपा सरकार पूंजीपतियों के इशारे पर काम कर रही है जिसके चलते पर्ल और सहारा जैसी बड़ी कंपनियों ने फर्जीवाड़ा कर गरीब और मध्यमवर्गीय परिवारों के लोगों का लगभग 10 हजार करोड़ रुपया इन्वेस्टमेंट के नाम पर डकार लिया है, जिसमें अभीतक मात्र 438 करोड़ ही मिल सका है, जिससे गरीब और मध्यमवर्गीय जनता परेशान है और बच्चों की पढ़ाई, शादी आदि के लिए जमा किए हुए अपने ही पैसों के लिए परेशान हो रही है, जनहित में इन फर्जी कंपनियों से पैसा वसूल कर पीड़ित परिवारों को दिए जाने की मांग कांग्रेस कमेटी करती है, अन्यथा इसी तरह का धरना – प्रदर्शन सरकार के खिलाफ हम लोग करते रहेंगे।

प्रदर्शन में भाग ले रहे वरिष्ठ कांग्रेसी व पूर्व जिलाध्यक्ष मारकंडेय सिंह ने भी भारतीय जनता पार्टी सरकार के नीतियों की आलोचना करते हुए कहा कि, आज प्रदेश में इस प्रकार की अनेक कंपनियां चल रही हैं, जो आए दिन प्रदेश के भोले -भाले लोगों की जेबों पर खुलेआम डाका डालकर फल-फूल रहे हैं, परंतु सबका साथ सबका विकास वाली भाजपा सरकार द्वारा इस पर अब तक कोई संज्ञान नहीं लिया गया है, जबकि इसमें मध्यम एवं गरीब परिवार के करोड़ों लोगों का पैसा फंसा हुआ है। सरकार तत्काल कड़ी कार्रवाई करे और इस पैसे को गरीब पीड़ितों को वापस दिलाने का काम करना चाहिए।

इस अवसर धरना एवं प्रदर्शन में प्रमुख रूप से पूर्व प्रदेश सचिव रवि कांत राय,पंकज दुबे, आनंद राय, राजीव सिंह, मंसूर जैदी, अजय कुमार श्रीवास्तव, लाल साहब यादव, कुसुम तिवारी, उषा चतुर्वेदी, सुनीता सिंह, सुमन चौबे ,राजेश गुप्ता, हिमांशु श्रीवास्तव, सतीश उपाध्याय ,मनीष राय, दिव्यांशु पांडे, अनुराग पांडे, ज्ञान प्रकाश सिंह मुन्ना, हरवंश चौहान, विभूति राम, आदिल, राम प्रकाश बिंद, जितेंद्र कुमार बिंद, जितेंद्र यादव, कैलाशपति कुशवाहा, विद्याधर पांडेय ,अवधेश भारती ,अजय कुमार दुबे, इनर्मल यादव, जफरूउल्लाह अंसारी , वीरेंद्र राय, आशुतोष गुप्ता, राकेश राय, संजय राय, अब्दुल हमीद शाह ,महेश राम, अवधेश साहू, संजय खरवार, एजाज अहमद, विजय शंकर पांडे, कमलेश्वर प्रसाद , राघवेंद्र, पप्पू निषाद, संजय कुमार गुप्ता ,मोइनुद्दीन, संजीत सिंह यादव ,महेंद्र राम, दीपक खरवार ,सुशील कुमार सिंह आदि सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।