गहमर(गाजीपुर)। रेल प्रशासन के वादा खिलाफी एवं आश्वासन के 6 महीने बाद भी गहमर रेलवे स्टेशन पर फरक्का एक्सप्रेस, मगध एक्सप्रेस, भगत की कोठी एवं गरीब रथ एक्सप्रेस का ठहराव न होने से नाराज़ हो कर भूतपूर्व सैनिक सेवा संस्थान एवं रेल पुनः ठहराव समिति ने गहमर रेलवे स्टेशन परिसर में अनिश्चितकालीन धरने पर मंगलवार से बैठ गए।
धरने को संबोधित करते हुए अखंड प्रताप सिंह ने कहा कि गहमर सैनिकों का गाँव है यहाँ से सैनिक दूर दराज के सीमा पर आते जाते हैं, स्टेशन से ट्रेनों का ठहराव खत्म होने से उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
भूतपूर्व सैनिक सेवा समिति के अध्यक्ष मार्कंडेय सिंह ने कहा कि हम लोग चार बार आंदोलन कर चुके हैं। विगत 25 जुलाई को अपर जिलाधिकारी भूराजस्व के नेतृत्व में हमें आश्वासन मिला कि आप को जल्दी ही ट्रेने मिलेगी, मगर 5 माह बीत जाने के बाद भी हमें सारी ट्रेनों का ठहराव नहीं मिला।
इसलिए हम ने यह फैसला किया कि अब हम अपने अधिकार की लड़ाई लड़ेगे और तब तक यहाँ से नहीं हटेगें जब तक हमें ट्रेनें नही मिल जायेगी। सुरक्षा को देखते हुए गहमर थाने की फोर्स के साथ साथ बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा। धरने में हृदय नारायण सिंह, महेंद्र उपाध्याय, सुधीर सिंह, सैफ खान, दामोदर सिंह, प्रमोद, कामदेव, कुमार प्रशांत, आनंद मोहन, कुणाल सिंह, राजेश उपाध्याय, अमित सिंह, पिन्टू सिंह आदि लोग मौजूद रहे।