जमानियां(गाजीपुर)। स्थानीय हिंदू स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो संजीव सिंह ने बताया कि महाविद्यालय में अध्ययनरत बीएससी बीए प्रथम वर्ष प्रथम सेमेस्टर एवं स्नातक द्वितीय तृतीय वर्ष तथा एमए हिंदी, भूगोल, अर्थशास्त्र के समस्त शिक्षार्थियों की मिड टर्म परीक्षा बुधवार 5 जनवरी 2022 से प्रारम्भ होकर 12 जनवरी तक प्रस्तावित है। निर्धारित समय सारिणी के अनुसार सभी परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हों, परीक्षा छूटने से हुई किसी भी प्रकार की हानि हेतु शिक्षार्थी स्वयं जिम्मेदार होंगे। जिन शिक्षार्थियों ने अधिन्यास अभी तक नहीं जमा किया है उन्हें अंतिम अवसर देते हुए समस्त विषय का अधिन्यास 13.1.2022 को जमा किया जाएगा। मिड टर्म परीक्षा में उत्तर पुस्तिका शिक्षार्थी स्वयं लेकर आएंगे। महाविद्यालय उत्तर लिखने हेतु किसी भी तरह की उत्तर पुस्तिका का प्रयोग करने की अनुमति पहले ही दे चुका है शिक्षार्थी अपनी सुविधा व उपलब्धतानुसार उत्तर पुस्तिका, फाइल पेपर, कापियों के पन्नों पर उत्तर दे सकते हैं।
मिड टर्म परीक्षा को लेकर छात्र छात्राओं में खासा उत्साह देखने को मिला। कड़ी सर्दी के बावजूद उपस्थिति अपेक्षा से अधिक रही।परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने में स्टेशन बाजार स्थित चौकी प्रभारी तरुण पांडेय, चीफ प्राक्टर डॉ राकेश कुमार सिंह व वरिष्ठ प्राध्यापक कर्मचारियों ने तीन पालियों में सकुशल परीक्षा सम्पन्न कराया।