गाजीपुर। जनपद में 03 जनवरी, 2022 से 15 वर्ष से 18 वर्ष तक के स्कूली छात्रो टीकाकरण का कार्य प्रारम्भ हो चुका है जिसमें 15 से 18 वर्ष के स्कूली बच्चों को कोविड-19 के टीकाकरण के सम्बन्ध मे समस्त मान्यताप्राप्त, शासकीय, गैर शासकीय, वित्तविहीन एवं अन्य एडेड विद्यालय के प्रधानाचार्य/प्रधानाचार्या की बैठक राजकीय सिटी इन्टर कालेज परिसर मे जिलाधिकारी एम0पी0 सिंह की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुई।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने अपने सम्बोधन मे बताया कि वर्तमान मे कोविड की तीसरी लहर शुरू हो गयी है जिसकी संख्या लगातार बढ रही है इसकोे दृष्टिगत रखते हुए 15 वर्ष से 18 वर्ष तक के बच्चों का टीकाकरण कराना अति आवश्यक हो गया है। जिलाधिकारी ने उपस्थित सभी प्रधानाचार्यो से अनुरोेध किया कि अपने-अपने विद्यालयों मे बच्चों का रजिस्ट्रेशन कराते हुए शत प्रतिशत टीकाकरण कराया जाय। इसमे यदि किसी प्रकार की कटिनाई हो तो सीधे जिला विद्यालय निरीक्षक से सम्पर्क किया जा सकता है। ठण्ढ के प्रकोप को देेखते हुए बच्चों का टीकाकरण के आधे घण्टे बाद छोड़ दिया जाय। वर्तमान मे जनपद के सभी माध्यमिक विद्यालयों को मिलाकर लगभग ढाई लाख बच्चों का टीकाकरण कराने का लक्ष्य है। इस कार्य को सभी प्रधानाचार्य नैतिक जिम्मेदारी मानते हुए बच्चों का टीकाकरण कराये। प्रत्येक ब्लाक में 5-5 टीमे लगायी गयी है। जिनके माध्यम से टीकाकरण कराया जाना है। 70 हजार बच्चो का रजिट्रेशन पूर्ण हो चुका है जिनका टीकाकरण लगाने की जिम्मेदारी प्रधानाचार्य की है। टीकाकरण से सम्बन्धित अधिकारी व कर्मचारी को तैनात कर दिया गया है। जिलाधिकारी ने सभी विद्यालय के प्रधानाचार्य को निर्देश दिया कि कार्ययोजना बनाते हुए एक सप्ताह में लक्ष्य पूरा करें। जिस विद्यालय द्वारा इस कार्य में सहयोग न करने एवं लापरवाही करने पर उनके विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी। जिलाधिकारी ने समस्त जनपदवासियों से अपील किया है कि कोविड-19 टीकाकरण हेतु अपने व अपने बच्चें जो 15 से 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके है तो उनसे सम्बन्धित विद्यालय के माध्यम से टीकाकरण अवश्य करा ले। तथा पास पड़ोस के लोगो को भी टीकाकरण हेतु प्रेरित किया जाय। कोविड से बचाव हेतु सरकार द्वारा जारी गाईड लाईन का पालन करते हुए मास्क का प्रयोग, सेनेटाइजर का उपयोग एवं उचित दूरी बनाये रखे।