जमानियां(गाजीपुर)। नगर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का बुधवार को उपजिलाधिकारी भारत भार्गव ने औचक निरीक्षण कर टीकाकरण की स्थिति को जाना और ओमिक्रोन वैरिएंट के खतरे को देखते हुए टीकाकरण की गति बढ़ाने के संबंध में निर्देश दिया।
इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ रविरंजन को कोविड प्रोटोकॉल का शत प्रतिशत पालन करवाने का निर्देश दिया और कहा कि यदि कोई इसका पालन नहीं करता है तो पहले चेतावनी दें और फिर सीधे कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि ओमिक्रोन वैरिएंट के खतरे को देखते हुए टीकाकरण की गति तेज करने की आवश्यकता है। हर घर दस्तक अभियान के अंतर्गत वैक्सीन की डोज नहीं लगवाने वाले लोगों को चिन्हित कर प्राथमिकता के आधार पर उनका टीकाकरण किया जाए। उन्होंने 15 से 18 वर्ष उम्र के बच्चों की संख्या कम देख उन्होंने प्रचार प्रसार सहित अन्य जरूरी निर्देश दिये।