गहमर(गाजीपुर)। दानापुर- पंडित दीनदयाल उपाध्याय जक्शन रेलखंड पर स्थित गहमर रेलवे स्टेशन पर फरक्का एक्सप्रेस, मगध एक्सप्रेस, कामाख्या भगत की कोठी एवं गरीब रथ एक्सप्रेस का ठहराव न होने भूतपूर्व सैनिक सेवा संस्थान गहमर एवं रेल पुनः ठहराव समिति का 4 जनवरी से चल रहे अनिश्चतकालीन आन्दोलन के तीसरे दिन लोगो को संबोधित करते हुए गहमर इंटर कालेज के पूर्व प्रवंधक हे राम सिंह ने कहा कि गहमर में ट्रेनों का ठहराव खत्म होने से सैनिकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। 5 माह बीत जाने के बाद भी हमें सारी ट्रेनों का ठहराव नहीं मिला। रेल प्रशासन के इस उपेक्षापूर्ण रवैये से गहमर एवं क्षेत्रवासियों में रोष है, जिससे क्षुब्ध हो हम इस अनिश्चित कालीन अनशन पर बैठे हैं। हम तक यहाँ से तब तक नहीं हटेगें जब तक हमें ट्रेनें मिल नहीं जाती।
इस अवसर पर भूतपूर्व सैनिक संगठन के महामंत्री शिवानंद सिंह, सदस्य चंदन सिंह, महेन्द्र उपाध्याय, कुणाल सिंह, प्रमोद सिंह, रेल पुन: ठहराव समिति के संयोजक हृदय नारायण सिंह, सुधीर सिंह, हेराम सिंह,ग्राम प्रधान बलवंत सिंह “बाला”,कामदेव सिंह,महेंद्र प्रताप हिन्दू, किसान मोर्चा के अध्यक्ष अमित सिंह, अखंड गहमरी,अजीत सिंह इत्यादि मौजूद रहे।