Skip to content

कांग्रेसियों ने एसडीएम को सौपा मांग पत्र

ज़मानियां(गाजीपुर)। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर स्थानीय कार्यालय पर कांग्रेसजनों द्वारा एक बैठक की गई। जिसमें पर्ल एवं सहारा कंपनियों के साथ-साथ तमाम कंपनियां ने निवेशकों के खून और पसीना से कमाई हुई पैसे को हड़प ली और वापस करने में असमर्थता जता रही है इसको को लेकर उपजिलाधिकारी भारत भार्गव को मांग पत्र सौपा।

ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नसीम अख्तर ने कहा कि पर्ल कंपनी आवेदकों के 10 हजार करोड़ लेकर केवल 438 करोड़ वापस की है जबकि 9500 करोड़ रूपया वापस करने में असमर्थ बात रही है। सहारा और पर्ल कंपनियों के कारण निवेशक आत्महत्या करने पर मजबूर हो रहे है परंतु उनका कोई सुनने वाला नहीं है यह प्राइवेट करण का एक ताजा उदाहरण है भारतीय जनता पार्टी प्राइवेट करण करके देश के गरीब आम जन को आत्महत्या के लिए मजबूर कर रही है। जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव युगुल किशोर सिंह ने कहा कि गरीबों के खून पसीने से कमाए हुए धन को सरकार वापस करना उसकी नैतिक जिम्मेदारी बनती है जिस तरह से 1989 के बाद जो सरकारें आई और इन प्राइवेट कंपनियों का जंजाल सा मच गया निश्चित रूप से उस में सपा बसपा और भाजपा तीनों ही जिम्मेदार है और भाजपा की डबल इंजन की सरकार निवेशकों का पैसा वापस कराने में मदद नहीं कर रही है बल्कि उनके अपने हालात पर छोड़ ने के लिए मजबूर कर दी है। उन्होंने ने कहा कि सेबी के आदेश के बावजूद भी निवेशकों का पैसा यह कंपनियां वापस नहीं की है इस पर दंडात्मक कार्रवाई होना चाहिए। इस दौरान पत्रक सौपने वालों में मुख्य रुप से सेराज सलमानी, अदालत यादव, बेचू राजभर, सीनू कुमार, श्रीनिवास,हरिओम यादव, हृदयनारायण पांडेय, विजय नारायण तिवारी आदि कांगेसजन उपस्थित रहे। फ़ोटो