Skip to content

10 एचपी मिनी ट्यूबबेल का हुआ उद्घाटन

गाजीपुर। नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष सरिता अग्रवाल द्वारा टाउनहाल में निर्मित 10एच0पी0 मिनी ट्यूबबेल का उद्घाटन किया गया।

इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष विनोद अग्रवाल ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि इस मिनी ट्यूबबेल से क्षेत्र के आस-पास के मुहल्ले काजीटोला, सराय गली, सट्टी मस्जिद आदि में पानी की आपूर्ति बेहतर होगी। इस आपूर्ति से लगभग तीन हजार लोग लाभान्वित होंगे। उन्होंने नगर पालिका के विकास कार्यों की चर्चा करते हुए कहा कि हमने पूरे शहर में पानी की बेहतर आपूर्ति का सफल प्रयास किया है। उन्होंने सफाई, बिजली एवं सड़कों आदि पर भी विस्तृत प्रकाश डालते हुए कहा कि शहर में सड़कों, गालियों, नाली निर्माण, शौचालय, मूत्रालय, आर0ओ0 प्लान्ट आदि के होने वाले कार्यों को भी बताया और कहा कि लगभग 150 से अधिक कार्य तेजी से पूरे शहर में शुरू हो गए हैं जिनके पूरा होने पर शहर और सुन्दर लगेगा। उन्होंने आम जनता से गुणवत्तायुक्त कार्य होने के लिए स्वयं भी देखने की बात कहते हुए कहा कि नगर पालिका गुणवत्तायुक्त व भ्रष्टाचार मुक्त कार्य करने हेतु कृत संकल्पित है।

श्री अग्रवाल ने स्वकर में 50% कटौती का भी जिक्र करते हुए उसके बारे में विधिवत जानकारी दी और लोगों से अपील की कि जिन लोगों का स्वकर बाकी है वह लोग जमा करें। उन्होंने मोदी एवं योगी सरकार की विभिन्न योजनाओं की चर्चा करते हुए कहा कि जब से सरकार बनी है तब से गरीब, दलित, वंचित, शोषित लोगों के उत्थान हेतु तमाम योजनाओं का लाभ देकर उनके जीवन स्तर को ऊंचा उठाने का काम किया गया है। इस मौके पर जेई जल पूजा सिंह, जेई विवेक बिन्द, भाजपा नगर अध्यक्ष सुनील गुप्ता, सभासदगण सर्वश्री नेहाल अहमद, निर्गुणदास केशरी, अनिल वर्मा, सोमेश मोहन राय, संजय कटियार, हेमंत त्रिपाठी, असगर अली गुड्डू, अजय गुप्ता, अभिषेक सौंडिक, मोहन गुप्ता के अलावा क्षेत्र के सभ्रांत नागरिक मौजूद थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व सभासद अब्दुल वहीद चौधरी एवं संचालन रासबिहारी राय ने किया।