गाजीपुर। नगर पालिका परिषद गाजीपुर द्वारा वार्ड नं0 10 के नवापुरा में पिच रोड दिनेश सिंह के मकान, शीतला माता मन्दिर होते हुए भूपेन्द्र के मकान तक ढक्कनयुक्त नाली एवं इण्टरलाकिंग सड़क का अनुमानित लागत 14.75 लाख, वार्ड नं0 3 खजुरिया नई बस्ती में जी.माउण्ट लीटेरा स्कूल से भरत शर्मा के मकान तक इण्टरलाकिंग सड़क व ढक्कनयुक्त नाली निर्माण कार्य का अनुमानित लागत 39.42 लाख, वार्ड नं0 6 के शास्त्री नगर में लालजी गुप्ता के मकान से शम्भु सिंह, ज्ञानचन्द गुप्ता के मकान होते हुए दिलीप गुप्ता के प्लाट तक दोनों तरफ ढक्कनयुक्त नाली एवं इण्टरलाकिंग सड़क का अनुमानित लागत 13.46 लाख, तुलसी सागर के उत्तरी में डॉ० एम०एस0 यादव के मकान से अन्सारी के मकान तक ढक्कनयुक्त नाली निर्माण का अनुमानित लागत 17.65 लाख एवं आलीफ वस्त्रालय के दुकान से प्रीतम नगर के मोड़ तक (नन्द रेजीडेंसी के सामने) ढक्कनयुक्त नाला निर्माण कार्य का का अनुमानित लागत 15.09 लाख का भूमि पूजन एवं शिलान्यास नगर पालिका परिषद के पूर्व अध्यक्ष विनोद अग्रवाल द्वारा सम्पन्न किया गया।
इसके साथ ही नवापुरा में शौचालय निर्माण कार्य व नवापुरा में ही साई मंदिर के बगल में नाला टैपिंग कार्य का भी शिलान्यास किया गया। इस अवसर पर पूर्व पालिकाध्यक्ष ने जनता से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि जहां-जहां कार्य हो रहा है/होने वाला है उसकी गुणवत्ता की देखरेख स्वयं भी करें, ताकि गुणवत्तायुक्त कार्य हो सके। उन्होंने नगर के विभिन्न हिस्सों में हो रहे विकास कार्यों की चर्चा करते हुए कहा कि लगभग 150 से अधिक जगहों पर मार्गों का निर्माण, गलियों एवं नालियों के अतिरिक्त, शौचालय, मूत्रालयों, आर0ओ0 वाटर प्लान्ट आदि की चर्चा करते हुए कहा कि मोदी एवं योगी सरकार ने जनहित एवं विकासहित में लगातार काम करते हुए दलित, वंचित, शोषित के उत्थान हेतु अनेक योजनाओं का लाभ देकर उनके जीवन को बेहतर बनाने का प्रयास किया है। उन्होंने लोगों से नगर पालिका परिषद के विकास कार्यों में सहयोग करने की अपील की। उन्होंने स्वकर प्रकरण की चर्चा करते हुए कहा कि पिछले दिनों नगर पालिका परिषद गाजीपुर द्वारा स्वकर में 50% कमी का ऐतिहासिक निर्णय लेकर नगर की जनता की वर्षों पुरानी मांग को जनहित में पूरी की गयी है। साथ ही वाणिज्यिक भवनों पर लगने वाली 12 गुना को घटाकर 6 गुना कर दिया गया है। साथ ही पिछले का जो लोग कर जमा किए हैं उनका भी समायोजन आगामी वर्षों में हो सकेगा। इस मौके पर पूर्व नगर अध्यक्ष रासबिहारी राय, नगर अध्यक्ष सुनील गुप्ता, अजय कुशवाहा, अजय शास्त्री, अरविन्द सिंह, अंबिका पांडेय, समाज सेवी सविता सिंह, दिनेश सिंह, संत श्रीवास्तव, सभासदगन/प्रतिनिधि धीरू यादव, रूपक तिवारी, परवेज अहमद, अजय राय दारा, सोमेश मोहन राय, कमलेश बिन्द के अलावा अजय गुप्ता, हेमंत त्रिपाठी, अभिषेक गुप्ता के साथ अलग-अलग क्षेत्रों के सम्मानित लोग उपस्थित थे।