Skip to content

एसडीएम व सीओ ने सर्किल क्षेत्र के सभी थानाध्यक्षों के साथ की बैठक

मतसा (जमानियाँ)। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर उपजिलाधिकारी व क्षेत्राधिकारी ने जमानिया कोतवाली में सर्किल क्षेत्र के सभी थानाध्यक्षों के साथ बैठक की।

आयोजित बैठक में जमानिया सर्किल के 6 थाना क्षेत्रों में पड़ने वाले बूथों की संख्या, मतदान स्थलों की स्थिति, मतदान स्थल तक आने जाने वाले मार्गो की जानकारी, बूथों पर बिजली, पानी, शौचालय व मतदान स्थलों पर बैरिकेडिंग की जानकारी ली गई। इस दौरान एसडीएम भारत भार्गव ने भय मुक्त चुनाव संपन्न कराने को लेकर सभी थानाध्यक्षों को क्रिटिकल व वर्नेबल बूथों की अलग-अलग सूची बनाने के लिए विशेष रूप से निर्देशित किया। वहीं क्षेत्राधिकारी हीतेन्द्र कृष्ण ने उपस्थित सभी थाना प्रभारियों से 116 – 3 में पाबंद , गुंडा एक्ट , जिला बदर , गैंगेस्टर , लाइसेंसी असलहे को जमा कराना , हिस्ट्रीशीटरों की संख्या व उन पर कार्रवाई , शराब के अवैध निर्माण व तस्करी , चुनाव के दौरान फोर्स के ठहरने के लिए निर्धारित स्कूलों व विद्यालयों की संख्या व मानक की जानकारी ली। इसके साथ ही बॉर्डर एरिया व बॉर्डर पिकेट तथा चुनावी सभा स्थल व हेलीपैड की संख्या व स्थिति के बारे में समीक्षा की तथा सभी थानाध्यक्षों को अपने अपने क्षेत्र में लगातार भ्रमण करने के लिए निर्देशित किया। उक्त मौके पर जमानिया कोतवाल संपूर्णानंद राय सहित दिलदारनगर ,सुहवल ,गहमर, नगसर, रेवतीपुर के थाना प्रभारी मौजूद रहे ।
रिपोर्ट-सुशील कुमार गुप्ता