Skip to content

यूरिया के लिए मचा हहाकार, पुलिस की मौजूदगी में वितरित हुआ खाद

जमानियाँ(गाजीपुर)। क्षेत्र में खाद की किल्लत कम होने का नाम नही ले रहा है। सीमित मात्रा में सहकारी समिति पर पहुँच रहा खाद ऊँट के मुँख में जीरा साबित हो रहा है।

स्टेशन बाजार स्थित क्रय विक्रय समिति पर रविवार को संगीन के साये में 500 बोरी यूरिया का वितरण किया गया। यूरिया आने की सूचना मिलते ही सुबह से ही किसानों की भीड़ जुट गई। मौजूद किसानों के सापेक्ष कम खाद होने के कारण सुरक्षा के दृष्टिगत पुलिस बल की व्यवस्था की गई। पुलिस की मौजूदगी में कतार बद्ध खड़ा कराकर यूरिया का वितरण कराया गया लेकिन सैकडों किसानों को मायूसी हाथ लगी। ज्ञात हो कि किसानों के अनुकूल मौसम हो जाने के कारण रबी की फसल के लिए यूरिया की आवश्यक्ता पड़ती है लेकिन खाद न मिलने के कारण किसान काफी परेशान हो गये है। साधन सहकारी समिति पर यूरिया की आवक न के बराबर होने से किसानों की परेशानी काफी बढ़ गई है वही निजी दुकानदार इस मौके का लाभ उठाने में पीछे नही है। क्षेत्रीय किसान मनोज कुमार सिंह, पंकज तिवारी, श्यामनरायण सिंह, आलोक आदि ने बताया कि गेहूँ बुआई के समय डीएपी नही मिला तो सुपर से गेहूँ की बुआई करनी पड़ी। जब गेहूँ के फसल में यूरिया डालने की आवश्यक्ता पड़ी तो यूरिया नदारत हो गया। काफी देर तक लाइन में रहने के बाद भी पर्याप्त सफलता नही मिली।
केन्द्र प्रभारी शिवमूरत यादव ने बताया कि किसानों के सापेक्ष कम खाद होने के कारण पुलिस बल की मौजूदगी में पॉच सौ बोरी यूरिया का वितरण किया गया।