Skip to content

ठंड से जूझ रहे लोगों के लिए “नेकी की दीवार” स्टाल बना वरदान

जमानियाँ(गाजीपुर)। क्षेत्र के ग्राम बरुइन स्थित तिराहे पर “नेकी की दीवार” बैनर तले चार दिवसीय कार्यक्रम के तहत सोमवार को सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा स्टाल के माध्यम से जरूरतमंद लोगों को निःशुल्क सर्दी के मौसम में शाल, स्वेटर, पैन्ट-शर्ट, टोपी आदि का वितरण कराया। स्टॉल पर काफी संख्या में जरूरमंदों ने अपनी जरूरत के सामानों को लिया।

अखिल क्षत्रिय महासभा युवा के जिलाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने बताया कि सर्दी के मौसम में ठंड के कारण परेशान लोगों को सम्बल प्रदान करने के उद्देश्य से गर्म कपड़ों का निःशुल्क वितरण किया जा रहा है ताकि गर्म कपड़ा प्रत्येक जरूरतमंदों को मिल सके। इस कार्यक्रम में ग्रामीण क्षेत्र व नगरक्षेत्र के लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया है और प्रतिष्ठित व सम्मानित लोगों ने अपने घर से लाए हुए कपड़ो को स्टाॅल पर रखने का काम किया है, जिससे स्टाॅल पर आये हुए सभी जरूरतमंदों की मद्द की जा रही है। कार्यक्रम में शिक्षक कपिलदेव सिंह, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रणवीर सिंह, ओमप्रकाश सिंह, अमरेन्द्र सिंह, अम्ब्रीश सिंह सोनू, राकेश सिंह मन्टू, सुभाष सिंह, अजय सिंह, अमरनाथ सिंह आदि लोग मौजूद रहे।