जमानियां(गाजीपुर)। तहसील सभागार में गुरुवार को ट्रांसजेंडर व्यक्ति के सशक्तिकरण विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें प्राधिकरण द्वारा चलायी जा रही नि:शुल्क कानूनी सहायता, राष्ट्रीय लोक अदालत, मध्यस्था केन्द्र एवं अन्य सरकारी योजनाओं की जानकारी दी।
तहसील विधिक सेवा समिति के सचिव एवं तहसीलदार लालजी ने शिविर में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि शासन द्वारा समाज के अनुसूचित जाति, जनजाति, दलित शोषित, महिलाओं, पुरुषों व बच्चों को निःशुल्क कानूनी सहायता दिलाई जाती है। जिन लोगों की सालाना आय एक लाख रुपये तक है वह इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। उन्होंने शासन की ट्रांसजेंडर व्यक्ति के सशक्तिकरण योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस मौके पर पेशकार विजय बहादुर सिंह‚ आरके त्रिभुवन सिंह‚ लेखपाल रामराज‚ आरती कुमारी‚ संजय बाबू सहित अन्य कर्मचारी आदि लोग उपस्थित रहे।