Skip to content

बिना अनुमति के बैठक करने की इजाजत नहीं-एसडीएम

जमानियां(गाजीपुर)। तहसील स्थित एसडीएम कार्यालय में राजनीतिक दलों के नेताओं के साथ गुरुवार को बैठक की गई और विधानसभा चुनाव की तैयारियों से अवगत कराते हुए सहयोग करने की अपील की।

एसडीएम भारत भार्गव ने राजनीतिक पार्टी के नेताओं को कहा कि चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद किसी को बिना अनुमति के बैठक करने की इजाजत नहीं की जा सकती है। अगर कोई ऐसा करता है तो ये चुनाव आचार संहिता के खिलाफ है, इसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। कहा कि राजनीतिक दल व प्रत्याशी समय-समय पर शासन द्वारा जारी कोविड प्रोटोकॉल का अनुपालन करें। रैली / सभा/प्रचार वाहन आदि के संबंध में निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देश का पालन करें। इसके साथ ही चुनाव आचार संहिता का कड़ाई से पालन करें। रैली व सभा के लिए अनुमति हेतु ऑनलाइन आवेदन करें। उन्होंने सभी पार्टी के पदाधिकारियों से सहयोग की अपील की। इस अवसर पर पूर्व मंत्री प्रतिनिधि मन्नू सिंह‚ ब्लाक अध्यक्ष कांग्रेस नसीम अख्तर‚ मंडल अध्यक्ष भाजपा अवधेश सिंह‚ सेक्टर प्रभारी भाजपा अरविन्द सिंह‚ सेक्टर प्रभारी वाराणसी मंडल बसपा धनंजय मौर्य‚ जिला महामंत्री बसपा सुभाष राम सिपाही‚ विधानसभा अध्यक्ष सपा अनिल यादव‚ नगर अध्यक्ष सपा सद्दाम खान आदि मौजूद रहे।