Skip to content

डाटा फीडिंग का कार्य तेज

जमानियां(गाजीपुर)। टीकाकरण कार्यक्रम के तहत डाटा फीडिंग का कार्य हेतिमपुर गांव स्थित खंड शिक्षा कार्यालय में शुक्रवार को किया गया।

खंड शिक्षा अधिकारी प्रभाकर यादव ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से टीकारण के उपरान्त इंटरनेट पर फीडिंग के लिए लंबित करीब 12 हजार 1 सौ 96 डेटा उपलब्ध कराये गये है। जिसकी फीडिंग कराई जा रही है। अब तक करीब 2400 डाटा फिड किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि करीब 80 अध्यापकों की सहायता से आज बचे हुए डाटा 9796 की फीडिंग करवाई जा रही है। जल्द पूरा डाटा फीड कर लिया जाएगा। उन्होंने इस फीडिंग के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि विधानसभा चुनाव होने वाले है और कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जानी है। इससे पूर्व सभी कर्मचारियों का दोनों डोज पूरा कराने का निर्देश है और जब तक टीकाकरण के बाद ऑनलाइन नहीं होगा‚ तब तक प्रक्रिया पूर्ण नहीं मानी जाएगी। यही कारण है कि युद्ध स्तर पर कार्य कराया जा रहा है। इस अवसर पर धर्मराज सिंह, अखंड प्रताप सिंह, सुनील कुमार शर्मा, मंगल देव सिंह, प्रेम कुमार यादव, सुरेश कुमार, मनीष सिंह, उदय प्रताप सिंह, कमलेश राम, शेषनाथ प्रजापति, जयप्रकाश कुशवाहा, विनोद कुशवाहा, प्रदीप वर्मा, शैलेश जायसवाल, भूपेंद्र नाथ गुप्ता, राधवेंद्र पांडेय आदि अध्यापक मौजूद रहे।