Skip to content

“नेकी की दीवार” स्टाल पर अंतिम दिन लगी काफी भीड़

जमानियाँ(गाजीपुर)। क्षेत्र के ग्राम बरुइन स्थित तिराहे सात दिवसीय “नेकी की दीवार” बैनर तले कार्यक्रम का शुक्रवार की देर सांय समापन किया गया। इस कार्यक्रम में सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा स्टाल के माध्यम से जरूरतमंद लोगों को निःशुल्क सर्दी के मौसम में शाल, स्वेटर, पैन्ट-शर्ट, टोपी आदि का वितरण कराया। अंतिम दिन स्टॉल पर काफी संख्या में जरूरमंदों ने अपनी जरूरत के सामानों को लिया।

समाजसेवी अमरेन्द्र सिंह ने बताया कि सर्दी के मौसम में ठंड से निजात दिलाने के लिए जरूरतमंद लागों को गर्म कपड़ों का निःशुल्क वितरण किया गया है। आगे भी यह कार्यक्रम सदैव चलता रहेगा। जो भी लोग इस कार्यक्रम का लाभ नही ले पाये है, उनको भी लाभ दिया जायेगा। अब क्षेत्र में धूम-धूम जरूरतमंद लोग को गर्म कपड़ा दिया जायेगा ताकि हर जरूरतमंद की जरूरत पूरी हो सके। बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने वाले ग्रामीण क्षेत्र व नगरक्षेत्र के लोगों को धन्यवाद देते हुए कहा कि सहयोग व कर्तब्यनिष्ठा के द्वारा ही कोई कार्यक्रम सफलता प्राप्त करता है। जिस तन्मयता से क्षेत्रीय लोगों का सहयोग मिला वह तारिफ करने लायक है। कार्यक्रम में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रणवीर सिंह, अमरेन्द्र सिंह, अम्ब्रीश सिंह सोनू, राकेश सिंह मन्टू, सुभाष सिंह, संजय शर्मा, अजय सिंह, मनीष सिंह, कारू सिंह, अमरनाथ सिंह आदि लोग मौजूद रहे।