नगसर(गाजीपुर)। नगसर मीर राय के प्राथमिक विद्यालय के शौचालय में हुए तोड़फोड़ का ग्रामप्रधान के शिकायत पर खण्डशिक्षाधिकारी रेवतीपुर ने दिया जांच के बाद विधिक कार्यवाही का भरोसा। ग्राम प्रधान ने प्रा0विद्यालय के शिक्षकों पर लगाया गम्भीर आरोप।
विधानसभा चुनाव के दौरान मतदान स्थल वाले विद्यालयों में दिव्यांग शौचालय का इंतजाम करने को लेकर उपजिलाधिकारी सेवराईं के निर्देश पर ग्रामसचिव जब नगसर मीर राय प्रथमिक विद्यालय स्थित शौचालय की जांच के लिए पंहुचे तो दिव्यांग शौचालय टूटा मिला। पिछले चार माह पहले का बना दिव्यांग शौचालय का दरवाजा समेत रैम्प और कमोड आदि टूटा हुआ और ध्वस्त मिला। जिसपर प्रधानाध्यापक से पूछने पर अनभिज्ञता जताया गया। इस बाबत पूछे जाने पर नगसर मीर राय ग्राम प्रधान विजयशंकर राय ने बताया कि वे ग्राम सचिव के साथ जब शौचालय को देखने गए तो शौचालय में तोड़फोड़ देख निराश हो गए। विद्यालय में रहकर भी प्रधानाध्यापक द्वारा विद्यालय में हुए तोड़फोड़ की जानकारी नहीं देना घोर लापरवाही है जो क्षम्य नही है।
खण्डशिक्षाधिकारी रेवतीपुर अविनाश राय ने बताया कि ग्राम प्रधान नगसर द्वारा सूचना मिला है और प्रधानाध्यापक से जानकारी ली गई है जांच के बाद दोषी के खिलाफ जल्दी ही विधिक कार्यवाई की जाएगी। दोषी पाए जाने वालों को किसी भी हालत में बख्शा नही जाएगा।