Skip to content

कम मतदान वाले बूथों में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के सम्बन्ध में हुई चर्चा

गाजीपुर। अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विधानसभा निर्वाचन-2022 के तैयारियों के सम्बंध में समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

अपर निर्वाचन अधिकारी के द्वारा डिस्ट्रिक्ट कान्टेक्ट/कन्ट्रोल सेन्टर (डीसीसी) की स्थिति, नोडल अधिकारी का फोन नम्बर, 24 घण्टे कियाशील है या नहीं, मोबाईल नम्बर, शिकायत निस्तारण तथा सी-विजिल की स्थिति, फ्लाइंग स्क्वायड की संख्या तथा उनका ऐक्टीवेशन, समस्त शिकायतों पर कृत कार्यवाही की वीडियोग्राफी इत्यादि, मीडिया दैनिक प्रेस नोट जारी किये जाने की स्थिति, आदर्श आचार संहिता तथा कोविड गाइड लाइन के उल्लंघन की दशा में कृत कार्यवाही का प्रिन्ट तथा इलेक्ट्रानिक मीडिया में व्यापक प्रचार तथा जनपद के ट्विटर, फेसबुक पेज, इन्स्टाग्राम इत्यादि पर पोस्ट किया जाना एवं भारत निर्वाचन आयोग तथा मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय को टैग किया जाना, जनपद के सोशल मीडिया एकाउन्ट पर किये जा रहे पोस्ट की स्थिति तथा फॉलोअर्स की संख्या, ईएमएमसी के संबंध में एटीआर भेजे जाने की तैयारी, केवाईसी, सी-विजिल, वोटर हेल्पलाइन ,पीडब्ल्यूडी एप इत्यादि, जनपद स्तरीय एमसीएमसी की स्थिति, राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी 2022 को मनाये जाने की कार्ययोजना, एसम्बेल वोटिंग की कार्ययोजना, स्वीप में जनपद की थीम, आइकन का सन्देश, कम मतदान वाले बूथों में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के सम्बंध में चर्चा की गई।
इस अवसर उप जिला निर्वाचन अधिकारी जिला सूचना अधिकारी, स्वीप कॉर्डिनेटर सहित समस्त आरओ एवं अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।