Skip to content

कोविड टीके की पहली खुराक न प्राप्त करने वाले व्यक्तियों का होगा चिन्हीकरण

गाजीपुर। प्रदेश मे कोविड संवेदीकरण, कोविड रोग के लक्षण युक्त व्यक्तियों, नियमित टीकाकरण से छूटे बच्चों तथा 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग मे कोविड टीके की पहली खुराक न प्राप्त करने वाले व्यक्तियों के चिन्हीकरण तथा सूचीबद्ध किये जाने का निर्णय लिया गया है, इस सम्बन्ध मे जिलाधिकारी एम0पी0 सिंह की अध्यक्षता मे रायफल क्लब सभागार मे बैठक सम्पन्न हुई।

जिलाधिकारी ने बताया कि यह अभियान 24 जनवरी से 29 जनवरी 2022 तक संचालित किया जायेगा। इस अभियान मे स्वास्थ्य विभाग, पंचायती राज विभाग, ग्राम्य विकास, एकीकृत बाल विकास योजना, सिविल डिफेन्स, राष्ट्रीय कैडेट कोर, राष्ट्रीय सेवा योजना, नगर निकाय, वन विभाग, कृषि विभाग, तथा जनपद के गैर-सरकारी संगठनों, विश्व स्वास्थ्य संगठन तथा यूनिसेफ के द्वारा अनिवार्य रूप से प्रतिभाग किया जायेगा। माइक्रोप्लान के अनुसार जनपद मे टीमो का गठन किया गया है। प्रत्येक सर्वेक्षण टीम मे दो सदस्य होगे तथा टीम द्वारा प्रातः 8.00 बजे से अपरान्ह 2.00 बजे तक भ्रमण कार्य किया जायेगा। सर्वेक्षण टीम द्वारा अपरान्ह 3.00 बजे से 4.00 बजे तक रिपोर्ट पर्यवेक्षको को प्राप्त करायी जायेगी तथा पर्यवेक्षको द्वारा समस्त टीमो से प्राप्त रिपोर्ट संकलित कर प्रभारी चिकित्साधिकारी/जोनल अधिकारी को उपलव्ध कराया जायेगा। ग्रामीण क्षेत्रों मे टीम मे आशा एवं आंगनवाड़ी कार्यकत्रियो को अनिवार्य रूप से रखा जायेगा। सर्वेक्षण के दौरान कोविड के लक्षण वाले व्यक्तियों को टीम के द्वारा मेडिकल किट उपलव्ध करायी जाएगी एवं ‘‘ मेरा कोविड केन्द्र‘‘ मे सूचीबद्ध निकटवर्ती जांच केन्द्र के विषय मे जानकारी दी जायेगी। बैठक मे सर्वेक्षण अभियान से सम्बन्धित अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे।