गाजीपुर। आगामी विधानसभा निर्वाचन को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए निर्वाचन आयोग के निर्देश के क्रम में जिलाधिकारी ने जनपद के समस्त मतदान केंदाें पर बिजली व मतदान केन्द्र तक पहुँच मार्ग को ठीक कराने को लेकर दिशा निर्देश दिये है।
ज्ञात हो कि जनपद में सातवे चरण में कुल सात विधानसभा सीटों पर मतदान होना है। जिसको लेकर प्रशासन तैयारी कर रहा है लेकिन अब भी ऐसे मतदान केंद्र है जहां विद्युत समायोजन हुआ है लेकिन केंद्र तक पहुंचने के लिए रास्ता ठीक नही है तो कही रास्ता ठीक है लेकिन विद्युत समायोजन नहीं है। जनपद के करीब 63 मतदान केंद्रों पर विद्युत संयोजन नहीं है। जिसमें से जखनिया में दो‚ सैदपुर में 6‚ गाजीपुर में 12‚ जंगीपुर में 22‚ जहूराबाद में 7‚ मोहम्मदाबाद में 8‚ जमानियां में 6 मतदान केंद्र है। जहां विद्युत समायोजन नहीं हुआ है। वही 180 मतदान केंद्रो तक जाने वाला मार्ग क्षतिग्रस्त है। जिसमें जखनिया में 43‚ सैदपुर में 12‚ गाजीपुर में 21‚ जंगीपुर 20‚ जहूराबाद में 11‚ मोहम्मदाबाद में 13‚ जमानियां में 60 मतदान केंद्रो तक जाने का रास्ता ठीक नही है। जिसकों लेकर जिलाधिकारी ने संबंधित विभाग को पत्र लिख कर जल्द से जल्द दुरूस्त कराने के निर्देश दिये है।