नगसर(गाजीपुर)। जमानियां विधानसभा क्षेत्र का यह मार्ग जिसपर दो पहिया और चार पहिया वाहनों का चलना तो दुभर है ही पैदल चलने में भी ग्रामवासियों की रूह कांप जाती है। ऐसा ही सड़क है सोनहरिया से असांव गांव जाने के लिए एक मात्र रोड है लोक निर्माण विभाग के तहत विगत वर्षो में न जाने कब इसका निर्माण हुआ, कितने लागत से बना इनकी कोई जानकारी लोक निर्माण विभाग को नही है। लगभग एक दर्जन गांवो का सम्पर्क मार्ग मात्र यही और लगभग दस हजार ग्रामीणों के आवागमन का इसी मार्ग से यात्रा करने को आज भी मजबूर है।
विकास की गंगा बहाने वाली जमानियां विधायक से ग्रामीणों ने दर्जनों बार इसकी शिकायत की पर विधायक के विकास की गंगा इस गांव में नही बह पायी और आज भी यह रोड जमानियां क्षेत्र के विकास पर कोढ़ बन गया है। जो सभी कार्यदायी संस्थाओं, विधायक व सांसद के लिए किसी कलंक से कम नही है। जानकारी के मुताबिक जनपद का सैकड़ो एकड़ में फेैले ऐतिहासिक सोनहरियां बन को जाने के लिए इसी सड़क मार्ग का इस्तेमाल किया जाता है। जहा स्थानीय ग्रामवासियों व क्षेत्रवासियों के उत्सव व परम्परागत त्योहार आदि का आयोजन सोनहरियां बन में किया जाता है। ग्रामीण जयप्रकाश ने बताया कि यह सड़क जब से बना है इसके बाद दुबारा इसपर कभी काम नही हुआ और सड़क क्षतिग्रस्त होती गयी, ग्रामीणो ने ही इस पर मिटटी-ईट के टुकड़े डालकर अपने आने जाने के लिए श्रमदान कर मरम्मत करते रहे है, इस सड़क का विभाग द्वारा आजतक कोई मरम्मत या निर्माण कार्य नही कराया गया और न कोई जनप्रतिनिधि इस सड़क के निर्माण में कभी दिलचस्पी दिखायी। इस बदहाल सड़क के बारे में लोक निर्माण विभाग के अभियन्ता अमित ने बताया कि सन् 2018 से मेरे चार्ज में आने के बाद इसका निर्माण नही कराया गया अब इसके आगणन का कार्य पूर्ण कराकर टेण्डर प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है ठेकेदार नया होने के कारण कुछ विलम्ब हुआ है मौसम ठीक होते ही सड़क निर्माण का कार्य शीघ्र प्रारम्भ करा दिया जायेगा। असांव व सोनहरिया सहित दर्जनों गांव इस अभिशाप से कब तक मुक्त होते है यह समय के गर्भ में है।
ग्रामवासियों के साथ क्षेत्र में भी इस सड़क को लेकर चर्चा गर्म है और विधानसभा चुनाव में आने वाले प्रतिनिधियो लिए यह सड़क उनके माथे पर कलंक। क्षेत्रवासियों में इस सड़क और वन के दुर्दशा को लेकर रोष व्याप्त है कि जंगल बचाने के नाम पर जँहा एक ओर भ्रामक प्रचार किया जाता है और गड्ढा मुक्ति के नाम पर भ्रष्टाचार। किस मुंह से लोग इस क्षेत्र में अपने दलों को वोट मांगेंगे। नगसर बाजार से लेकर क्षेत्र के लहुवार और ढ़ढ़नी बाजार तक के लोग इस मार्ग के न बनने से आक्रोशित है विधानसभा चुनाव में जवाब देने के लिए तैयार है। जंगल व उसमे जाने वाले मुख्य मार्ग के साथ जनप्रतिनिधियों के इस दुर्व्यवहार की चर्चा के साथ ही क्षेत्र की जनता में शासन व जनप्रतिनिधियों के खिलाफ आक्रोश व्याप्त है।