Skip to content

दो दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न

गाजीपुर। विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2022 को सकुशल निष्पक्ष निर्विध्न एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने के उदेश्य से जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी एम0पी0 सिंह की अध्यक्षता मे विधान सभा जहूराबाद, जमानियॉ, जंगीपुर क्षेत्र मे बनाये गये तथा आरक्षित सेक्टर/जोनल मजिस्ट्रेट का दो दिवसीय प्रशिक्षण जिला पंचायत सभागार मे सम्पन्न हुआ।

प्रशिक्षण के दूसरे दिन जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट को इ0वी0एम0/वी0वी0पैट के प्रक्रिया का पूरा प्रशिक्षण दिया गया। जिलाधिकारी ने प्रशिक्षण के दौरान बताया कि जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट यदि पूर्ण रूप से मशीनों के संचालन मे पारंगत होगे तो चुनाव के दौरान किसी बूथ पर मशीनों के सम्बनध मे कोई शिकायत प्राप्त नही होगी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने समस्त सेक्टर/जोनल मजिस्ट्रेट से अपने-अपने सम्बन्धित मतदान केन्द्रो/बूथों के निरीक्षण के दौरान जो भी कमिया मिली है तो उसे अपने आर0ओ0 से सम्पर्क कर लिखित रूप से अवगत करायें जिससे उसका ससमय निस्तारण किया जा सके। उन्होने जनपद मे पार्टी रवानगी से लेकर मतदान के समाप्ति तक पोलिंग पार्टियों द्वारा इ0वी0एम0 तथा मतदान सामग्री के साथ कलेक्शन सेन्टर पर पहुचते हुए स्ट्रांग रूम तक सकुशल जमा करने सम्बन्धी विधिवत जानकारी दी। जिलाधिकारी ने सभी जोनल एवं सेक्टर अधिकारियों को निर्देश दिया कि अपने-अपने कार्यो को चार भागो मे विभक्त करते हुए मतदान को सम्पन्न करायेगे। सभी जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने आर0ओ0/ए0आर0ओ के साथ समन्वय स्थापित करते हुए अपने नाम पद नाम एवं मो0 शेयर कर लेंगे जिसे आवश्यकता पड़ने पर किसी कठिनाई का सामना न करना पडे़।उन्होने समस्त सेक्टर/जोनल मजिस्ट्रेट को पहले से ही मतदान केन्द्र, बूथ, रास्ते, शौचालय, संवेदन/अतिसंवेदन वूथो का निरीक्षण पहले से करने का निर्देश दिया जिससे चुनाव के समय कोई परेशानी न हो तथा ऐसे पुरवों/मजरों मे निवासित व्यक्तियों जो अपराधी प्रवृति के हो का चिन्हांकन पहले से ही कर लिया जाय । इसके साथ ही उन्होने कहा कि जनपद मे 50 प्रतिशत वूथो पर नेट एवं सी0सी0टी0बी0 कैमरे लगाये जायेगे जिसकी सूची जिला निर्वाचन कार्यालय से पहले से प्राप्त कर लिया जाय। उन्होने कोविड महामारी के बढते प्रकोप को देखते हुए प्रत्येक मतदान केन्द्रो पर कोविड हेल्प डेस्क तथा वूथ असिस्टेन्ट टीम बनाने का निर्देश दिया जिसमे कोविड हेल्प डेस्क पर चिकित्सा विभाग की टीमे अपनी पूरी व्यवस्था एवं सामग्री के साथ तथा वूथ असिस्टेन्ट टीम मतदाता सहायता हेतु बनाया जायेगा जिसमे बी0एल0ओ0 अनिवार्य रूप से उपस्थित रहेगे। प्रशिक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी श्रीप्रकाश गुप्ता, अपर जिलाधिकारी वित्त राजस्व/उप जिला निर्वाचन अधिकारी, जिला विकास अधिकारी श्री भूषण कुमार, उप निदेशक कृषि, जिला सेवायोजना अधिकारी, जिला पिछड़ावर्ग कल्याण अधिकारी, सहायक निर्वाचन अधिकारी पं0 एस एन सिंह, जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट उपस्थित थे।
……………………………..