जमानियां(गाजीपुर)। स्टेशन बाजार स्थित हिंदू स्नातकोत्तर महाविद्यालय में 25.01.2022 को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर महाविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में आई क्यू ए सी प्रभारी डॉ अरुण कुमार की अध्यक्षता में राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि 3/91 यू.पी. बटालियन एन सी सी मुगलसराय के सहयोगी अधिकारी लेफ्टिनेंट ए पी तिवारी ने मतदान के महत्व पर विस्तृत प्रकाश डालते हुए 18 वर्ष की उम्र प्राप्त सभी स्वयं सेवक सेविकाओं से मतदाता सूची में नाम शामिल कराने एवं सभी मतदानों में अनिवार्य मतदान की अपील की। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम को महाविद्यालय के प्राध्यापक एवं स्वयं सेवक सेविकाओं ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम के अध्यक्ष डॉ.अरुण कुमार ने लोकतंत्र की मजबूती हेतु सभी को मन वचन कर्म से राष्ट्र निर्माण में अपनी सकारात्मक भूमिका निभाने की अपील की। इस अवसर पर मतदाता जागरूकता रैली महाविद्यालय के ठाकुर बीरेंद्र बहादुर सिंह स्मृति द्वार से स्टेशन बाजार में उचित दूरी एवं मास्क सहित निकली गई। वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ अखिलेश कुमार शर्मा शास्त्री ने मतदाता शपथ दिलाई एवं धन्यवाद ज्ञापन स्वयं सेवक आंनद सिंह यादव द्वारा किया गया।