जमानियां(गाजीपुर)। एडीओ पंचायत अरुण कुमार दुबे के सेवानिवृत्त होने पर सोमवार को विकास खंड सभागार में सम्मान एवं विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान उपस्थित लोगों ने एडीओ पंचायत के कार्यों की सराहना सहित उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
कार्यक्रम की शुरूआत अध्यक्षता कर रहे खंड विकास अधिकारी अरुण कुमार वर्मा के उद्बोधन के साथ हुआ।उन्होंने सेवानिवृत्त हो रहे एडीओ पंचायत को बहुत ही कर्मठ और कार्य के प्रति लगनशील बताते हुए कहा कि वे कार्यो के प्रति हमेशा सजग रहते थे। वही पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ संतोष कुमार ने कहा कि वे मिलनसार एवं बहुमुखी प्रतिभा के धनी है और उनके साथ कार्य कर बहुत कुछ सीखने को मिला। एडीओ पंचायत अरुण कुमार दुबे ने समारेाह में मौजूद अधिकारियों एवं कर्मचारियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सभी लोगों ने मुझे जो प्रेम, स्नेह और सम्मान दिया है, उसे जिंदगी भर नहीं भुला पाऊंगा। कार्यक्रम के आखिर में उपस्थित लोगों ने राम चरित मानस, गणेश जी की मूर्ति, छाता, छड़ी, अंगवस्त्रम् आदि उपहार भेंटकर विदाई दी। इस अवसर पर एडीओ आईएसबी सुभाष चन्द्र‚ एडीओ एजी वेद प्रकाश सिंह‚ एकाउंटेंट मनोज कुमार सिंह‚ जय प्रकाश पाण्डेय‚ दया शंकर यादव‚ अजय कुमार‚ कृष्णमुरारी‚ पियुष कुमार श्रीवास्तव‚ कन्हैया कुमार भारती‚ सुनील कुमार‚ मनोज सिंह‚ प्रिंस यादव‚ मीना कुमारी‚ संतोषी राय आदि माैजूद रहे।