गाजीपुर। विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 के अन्तर्गत मतदान कार्मिकों (पीठासीन अधिकारी/मतदान अधिकारी -प्रथम) का 03.02.2022 से 08.02.2022 तक पूर्वान्ह 09 बजे से सायं 06 बजे तक स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोराबाजार में प्रथम प्रशिक्षण होना है।
इसी क्रम में मंगलवार को जिलाधिकार/जिला निर्वाचन अधिकारी एम पी सिंह ने प्रशिक्षण स्थल, स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोराबाजार का स्थलीय निरीक्षण कर आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित कराये जाने हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को आवंटित कार्य पर विशेष ध्यान देते हुए आवंटित कार्यों को ससमय सम्पादित कराना सुनिश्चत करने का निर्देश दिया।
निरीक्षण के दौरान अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को प्रशिक्षण स्थल पर परिसर के अन्दर एवं बाहर साफ-सफाई , फागिंग , पानी टैंकर, के साथ प्रशिक्षण स्थल पर प्रशिक्षण प्रारम्भ होने से 02 घण्टे पूर्व प्रत्येक कक्षों का सेनिटाईजेशन तथा मोबाईल शौचालय उपलब्ध कराते हुए प्रतिदिन प्रशिक्षण के 02 घण्टे पूर्व तक परिसर एंव प्रशिक्षण कक्ष एवं शौचालय की साफ-सफाई की कराने का निर्देश दिया। प्रशिक्षण हेतु कक्षो/हाल मे एक-एक माईक व स्पीकर के साथ ही बनाये गये कन्ट्रोल रूम में एक कार्डलेस माईक तथा आवश्यकतानुसार हार्न व साउण्डबाक्स की व्यवस्था कराने का निर्देश सम्बन्धित अधिकारी को दिया। प्रत्येक कक्ष में प्रोजेक्टर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा उपलब्ध कराये जायेगा जिसे जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा लैपटाप के माध्यम से प्रशिक्षण कक्षो में दिनांक 02 फरवरी 2022 तक ई डी एम विनय कुमार का सहयोग लेते हुए स्थापित करायेगे। मतदान कार्मिको के प्रशिक्षण हेतु प्रति कक्ष दो-दो ई0वी0एम0 (वी0वी0पैट व सीलिंग सामग्री सहित) की व्यवस्था हेतु जिला विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी ई वी एम को दिया। मुख्य चिकित्साधिकारी को मतदान कार्मिको को मतदान ड्यूटी के दौरान आकस्मिक स्थिति से निपटने हेतु चिकित्सको का दल नामित करते हुए प्रत्येक प्रशिक्षण केन्द्र के बाहर कोविड हेल्प डेस्क की स्थापना व टीकाकरण (प्रीकाशन डोज ) करने का निर्देश दिया। जिला पूर्ती अधिकारी मतदान कार्मिको एंव प्रशिक्षण कार्य में लगाये गये मास्टर ट्रेनरो को 02 बार बिस्किट सहित चाय एवं लंच की व्यवस्था अभिहित अधिकारी गाजीपुर द्वारा जांचोपरान्त वितरित कराने का निर्देश दिया। अधीक्षण अभियन्ता विद्युत को प्रशिक्षण स्थल पर निर्बाध रूप से विद्युत आपूर्ति एंव प्रकाश की व्यवस्था एंव उपायुक्त वाणिज्य कर को प्रशिक्षण स्थल पर वीडियोग्राफी/सी सी टी वी कैमरा की व्यवस्था कराने का निर्देश दिया। उन्होने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया कि निर्वाचन कार्य की महत्ता के दृष्टिगत आवंटित कार्यो का समयान्तर्गत सम्पादन अपेक्षित है। इसमे किसी प्रकार की शिथिलता को गम्भीतरता से लिया जायेगा। निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी/उपजिला निर्वाचन अधिकारी,बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे।