Skip to content

मतदान करने के लिए ग्रामीण मतदाताओं को किया गया जागरूक

जमानियां(गाजीपुर)। मतदाता जागरूकता अभियान के तहत मंगलवार को तहसील क्षेत्र के हेतिमपुर एवं देवैथा गांव में गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें गांव के लोगों को मतदान करने को लेकर प्रेरित किया गया।

देवैथा गांव में आयोजित गोष्ठी की अध्यक्षता कर रहे एसडीएम भारत भार्गव ने कहा कि संविधान में देश के प्रत्येक नागरिक को बिना किसी भेदभाव के अमूल्य वोट का अधिकार दिया। इसके तहत 18 वर्ष की आयु पूर्ण होने पर प्रत्येक समुदाय के प्रत्येक वर्ग के लोगों को वोट का अधिकार प्राप्त है। मतदान समस्त नागरिकों का मौलिक अधिकार है, किसी नागरिक को अपने अमूल्य मताधिकार को नहीं छोड़ना चाहिए। हमें प्राथमिकता के तौर पर सर्वप्रथम कर्म और गुण के आधार पर अच्छे प्रत्याशी को अपना प्रतिनिधि बनाने में योगदान करना चाहिए, इसलिए प्रत्येक व्यक्ति मतदान करने अवश्य जाए। वही सीओ हितेंद्र कृष्ण ने अपील की कि किसी भी प्रकार की अवांछनीय गतिविधि प्रतीत होने पर तत्काल सूचना दें ताकि चुनाव के दौरान गड़बड़ी फैलाने वालों पर समय रहते कार्रवाई की जा सकें। क्षेत्र के हेतिमपुर गांव में आयोजित बैठक में तहसीलदार लालजी विश्वकर्मा ने कहा कि मतदान व्यक्ति का स्वतंत्र अधिकार होता है। इसके लिए व्यक्ति को मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज कराना अनिवार्य है। बिना मतदाता सूची में नाम दर्ज कराए व्यक्ति किसी चुनावों में अपने मताधिकार का प्रयोग नहीं कर सकता है। इसलिए अपना नाम सूची में देख लें और समय रहते नाम जोड़वा लें। इस अवसर पर ग्रामीण एवं तहसील के कर्मचारी सहित पुलिस बल मौजूद रही।