गाजीपुर। विधानसभा समान्य निर्वाचन-2022 को सकुशल, निष्पक्ष, एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के उद्देश्य से गुरूवार को प्रथम प्रशिक्षण स्नातकोत्तर महाविद्यालय पी जी कालेज गोराबाजार में सम्पन्न हुआ।
प्रशिक्षण शिविर में मास्टर ट्रेनरो द्वारा पूर्वान्ह 09 बजे से अपरान्ह 06 बजे तक 2600 पीठासीन अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान केन्द्र पर कुल 31 पीठासीन अधिकारी अनुपस्थित पाये गये।
जिसमें श्री रामनिवास यादव सहायक अध्यापक प्रा0 वि0 .खानपुर रघुवर जखनियां, ज्योति बाला प्रवक्ता रा0बा0 इण्टर कालेज गंगौली, मृत्युन्जय सिंह गौतम स0अ0 शांन्ति निकेतन इण्टर कालेज बरही , रमेश राम सहायक विकास अधि0(पं0)मुहम्मदाबाद, रविन्द्र सिंह स0अ0 उ0प्रा0वि0 बहुआं सैदपुर, कमला राम प्रवक्ता रा0बा0इ0कालेज बुजुर्गा, राकेश बिहारी दिक्षित स0वि0अ0(पं0) सैदपुर, राकेश कुमार सिंह बाल विकास परियोजना अधि0 मरदह, सुरेश राम स0वि0अ0 कार्यालय मनिहारी , विशाल कुमार गुप्ता स0 अ0 क0 वि0 पटकनियां रेवतीपुर, राकेश कुमार राय प्र0अ0 प्राथमिक विद्यालय तेतरियां भावरकोल, महावीर प्रसाद स0वि0अ0 समाज कल्याण मनिहारी, वेद प्रकाश स0अ0 गांधी इण्टर कालेज झोटारी, कृति पाण्डेय स0सं0अ0 अर्थ एवं सख्या विभाग , सच्चिदानंद सिंह स0अ0 क0वि0 अकराव, सुनील कुमार स0अभि0 लघु सिचाई, देवराज प्रजापति अ0अभि0 ग्रामीण अभियंत्रण विभाग, बीरबल कुमार प्र0अ0 प्रा0वि0 चकसाफियां सदर, रविन्द्र नाथ सिंह स0अ0इण्टर कालेज खालिसपुर, दीनानाथ ए0डी0ओ0पी0 स0वि0अ0 मनिहारी, सचिन कुमार मिश्रा उप सम्मभागीय कृषि प्रसार, मुनीम सिंह यादव स0अ0 उ0प्रा0वि0 बिरनो, संतोष कुमार स0अभि0 जल निगम नगरीय, डा0 कल्पनाथ शास्त्रीय प्र0अ0 मड़हौर, हरीश चन्द्र यादव डी0 सी0, जीशन हैदर स0अ0 एम ए एच इण्टर कालेज, मृत्युन्जय कुमार पाण्डेय प्र0अ0 किसान इण्टर कालेज जवाहर नगर, पीयूष प्रताप वन विभाग, गुलाब चन्द्र गौतम प्र0अ0 प्र0वि0शि0क्षे0 मनिहारी, शिवचरन गौतम प्र0अ0 जनता जनार्दन इण्टर कालेज गांधीनगर, अजय कुमार सिंह प्रशासनिक अधिकारी देवकली पम्प नहर खण्ड दो अनुपस्थित रहे। जिलाधिकारी/निर्वाचन अधिकारी प्रशिक्षण के दौरान अनुपस्थित रहे पीठासीन अधिकारियो खिलाफ भारत निर्वाचन आयोग की सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज का निर्देश दिया।