Skip to content

युवक हुआ ठगी का शिकार

जमानियां(गाजीपुर)। कोतवाली क्षेत्र के सैदाबाद गांव निवासी बृजेश खरवार को ठगों ने अपना शिकार बना लिया और उन्होनें गुरुवार को कोतवाली में घटना की शिकायत की है।

बृजेश खरवार ने बताया कि एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा मोबाइल पर फोन कर बताया गया कि आपके मोबाइल नंबर पर 25 लाख का कूपन आया है। जिसके भुगतान के लिए 7200 रुपये की धनराशि भुगतान करनी पड़ेगी। जिस पर उन्होंने 7200 रुपये का भुगतान कर दिया। जिसके बाद उनके द्वारा 9 हजार रूपया किसी कोड को खोलने के लिए मांगा गया। जिस पर शक हुआ और बृजेश ने आईडी‚ फोटो आदि मांगा। जिस पर अज्ञात व्यक्ति ने फोटो और अपना आई भी भेजा। आई डी पर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के आदि लिखा था। जो सही प्रतीत हो रहा था। लेकिन उसने फिर उनको भुगतान नहीं किया। इसी बीच उनका वाट्सअप भी चलना बंद हो गया और कई फोन आये। जिसमें विभिन्न लोगों द्वारा फोन कर कहा जाने लगा कि आपके द्वारा व्हाट्सएप पर मैसेज किया गया है। जबकि कोई मैसेज नहीं किया गया था। उन्होंने बताया कि मेरे साथ ठगी हुई है। एसी ठगी किसी और के साथ न हो और ठगी करने वाला गिरफ्तार हो इसी कारण से कोतवाली में घटना की सूचना दी गई है। इस संबंध में कोतवाल संपूर्णानन्द ने बताया कि इस प्रकार की कोई घटना संज्ञान में नहीं है। सूचना मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।