Skip to content

महिला महाविद्‍यालय में लगा वैक्सीन की प्रथम डोज

जमानिया। क्षेत्र के दरौली गांव स्थित रामकली महिला महाविद्‍यालय में 15 से अधिक आयु वर्ग कि छात्राओं को कोरोना वैक्सीन की प्रथम डोज लगाई गई। जिसमें छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।

महाविद्‍यालय में वैक्सीनेशन का कार्य करने के लिए स्वास्थ्य विभाग से एएनएम गीता‚ बृजेश यादव‚ मधुशुदन पाण्डेय की टीम पहुंची और सुबह करीब 11 बजे से वैक्सीनेशन का कार्य शुरू किया। बीए प्रथम‚ द्वितीय एवं तृतीय वर्ष की करीब 50 से अधिक छात्राओं को वैक्सीन लगाई गई। स्वास्थ्य कर्मियों ने वैक्सीन लगाने के बाद छात्राओं को बुखार आने पर दवा लेने की सलाह दी। महाविद्‍यालय की छात्रा मनीषा सिंह‚ ज्योति कुमारी‚ कविता यादव‚ नीलम कुमारी‚ निशा बिन्द‚ शकुंतला गुप्ता‚ सुनीता कुमारी‚ प्रिति‚ खुशबू‚ रिंकू कुमारी आदि को वैक्सीन का पहला डोज लगा। कार्यक्रम के आखिर में महाविद्‍यालय के प्रबंधक डॉ हरिश्चन्द्र सिंह ने उपस्थित छात्राओं एवं महाविद्‍यालय के कर्मचारियों को कोविड वैक्सीनेशन कराने एवं दूसरों को प्रेरित करने से संबंधित शपथ दिलाई। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ ज्योत्सना पाण्डेय‚ डॉ आलोक कुमार सिंह‚ डॉ सुमन यादव‚ डॉ प्रियंका दूबे‚ चंदा यादव‚ अभय पाण्डेय‚ कमलेश कुमार‚ पुष्पा यादव आदि मौजूद रहे।