गाजीपुर। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी एम0पी0 सिंह की अध्यक्षता मे विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 को सकुशल, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने हेतु सभी आर0ओ0, ए0आर0ओ0 की बैठक राइफल क्लब सभागार मे सम्पन्न हुई।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने सभी आर0ओ0/ए0आर0ओ0 को आवश्यक जानकारी देते हुए बताया कि नामांकन फार्म मे लगने वाले दस्तावेजो, फोटो, शपथ पत्र एवं अन्य विन्दुओ पर पहले से ही उन्हे लिस्ट बनाने को कहा जिससे नामांकन के समय कोई विसंगतियां ना आने पाये साथ ही बताया कि सम्बन्धित कन्डीडेट का वर्दी मे फोटो किसी भी दशा मे स्वीकार नही करना है तथा नामांकन के समय कन्डीडेट का ई-मेल, टेलीफोन नं0, मोबाइल नं0 अवश्य प्राप्त कर लिया जाय साथ ही मतदाता सूची का मिलान कर लिया जाय मतदाता सूची की शुद्धता मतदान हेतु आवश्यक है। उन्होने चुनाव से पहले की तैयारियों के सम्बन्ध मे बताया कि अपने-अपने वूथों का पहले से ही निरीक्षण कर लिया जाय तथा जरूरत के अनुसार रंगाई, पुताई एवं अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करा लेगे तथा वूथो पर शौचालय, तथा पानी की व्यवस्था पहले से ही करा लिया जाय। जिलाधिकारी ने बेब कास्टिग वूथो की संख्या, माइक्रो आव्जर्वर की नियुक्ति के सम्बन्ध मे जानकारी ली। उन्होेने बताया कि मतदान के पांच दिन पूर्व मतदाता पर्ची प्रत्येक दशा मे वितरित करा लिया जाय। बैठक के दौरान उन्होने पोस्टल बैलट की पूरी प्रक्रिया के सम्बन्ध मे पहले से ही जानकारी रखे इसमे किसी प्रकार का संदेह नही होना चाहिए। बैठक अपर जिलाधिकारी/उपजिला निर्वाचन अधिकारी, सभी आर0ओ0, ए0आर0ओ0 उपस्थित थे।