गाजीपुर। विधानसभा समान्य निर्वाचन-2022 को सकुशल, निष्पक्ष, एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के उद्देश्य से शनिवार को तीसरे दिन- प्रथम प्रशिक्षण स्नातकोत्तर महाविद्यालय पी जी कालेज गोराबाजार गाजीपुर में सम्पन्न हुआ।
प्रशिक्षण शिविर में प्रथम मतदान अधिकारी कुल 2600 कार्मिको को पूर्वान्ह 09 बजे से अपरान्ह 06 बजे तक प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान केन्द्र पर कुल 25 कार्मिक प्रथम मतदान अधिकारी अनुपस्थित पाये गये।
जिसमें प्रथम मतदान अधिकारी राजेश कुमार ग्रा0प0अ0 पंचायत राज विभाग, विष्णु कुमार व0स0जि0मलेरिया अधि0,राहुल कुमार राय स0अ0 प्र0वि0मुबारकपुर चौरी जखनियॉ, संतोष कुमार स0अ0क0वि0चादपुर भावरकोल, रामसुन्दर राम फार्मे0 जि0होमियोंपैथिक, दिनेश यादव स0अ0 प्रा0वि0हुस्सेपुर मुहम्मदाबाद, अमित कुमार वर्मा ए0डी0पी0ओ0(पं0)देवकली, मनोज कुमार राय व0स0अधि0अभि0ग्रा0अभि0, शैलेन्द्र कुमार व0अ0उपायुक्त उद्यमिता विकास केन्द्र बड़ीबाग, माहेरूख प्र0अ0, उ0प्रा0वि0रेवतीपुर, नरेन्द्र कुमार स0अ0सहायता प्राप्त शिक्षा क्षेत्र मरदह, अजय कुमार भारद्ववाज स0अ0 सहायता प्राप्त शिक्षा क्षेत्र देवकली, जनार्दन सिंह यादव स0अ0 प्रा0वि0देवरीबारी जखनियॅा, ओमकार सिंह स0का0अ0उ0प्र0सहकारी ग्राम विकास बैंक, मो0 हसीन मोहिसनी स0अ0प्रा0शि0क्षेत्र सदर, अनुज कुमार गोड़, स0अ0 प्रा0शि0 क्षेत्र भॉवरकोल, शम्भू सिंह स0अ0 लघु मा0वि0उतरौली रेवतीपुर, विकास सिंह स0अ0 प्रा0शि0 क्षेत्र करण्डा, इम्तियाज अहमद मदरसा अरबियॉ अंसारियॉ मु0बाद, अमित कुमार श्रीवास्तव व0अ0रा0बा0इ0कालेज गहमर, चन्द्रभान सिंह स0अ0 प्रा0शि क्षेत्र विरनो, दीपक कुमार सिंह उप सम्भागीय कृषि प्रसार जमानियॉ, ओम प्रकाश कुशवाहा ए0डी0ओ0 पं0 रेवतीपुर, आशीष कुमार प्रा0शि0 जखनियॉ, बाबू लाल सिंह यादव जिला विकास कार्या0, गाजीपुर अनुपस्थित रहे। जिलाधिकारी/निर्वाचन अधिकारी प्रशिक्षण के दौरान अनुपस्थित रहे प्रथम मतदान अधिकारियो के खिलाफ भारत निर्वाचन आयोग की सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कराने का निर्देश दिया। उन्होने निर्देशित किया कि जिन कार्मिको को कराये गये प्रथम द्वितीय व तृतीय दिन पीठासीन एवं प्रथम मतदान अधिकारी का प्रशिक्षण प्राप्त नही हुआ है या किन्ही कारणो से छुट गया है वो किसी भी दशा में 07.02.2022 को निर्धारित स्थल पर समय से पहुचकर प्रशिक्षण अवश्य प्राप्त कर ले।