जमानियां(गाजीपुर)। स्थानीय स्टेशन बाजार स्थित मदनपुरा रोड पर शनिवार को जमानियां नेत्रालय का शुभारम्भ किया गया। इस दौरान नि:शुल्क नेत्र परीक्षण व दवा का वितरण किया गया।
वाराणसी के नेत्र सर्जन डा. राहुल प्रधान व डा. कीर्ति मिश्रा ने अत्याधुनिक स्लिट लैंप व केआर 800 ऑटो रिफरेक्टर मशीन से लोगों के आंखों की जांच किया। इससे मरीज के आंखों की बीमारी का आसानी से पता चल जाता है। ऐसे में उपचार करना आसान हो जाता है।
इस मौके पर डा. राहुल प्रधान ने कहा कि अत्याधुनिक मशीन के माध्यम से ग्लूकोमा, डायबिटिक रेटिनोपैथी, आदि बीमारियों जांच व आंखों के ऑपरेशन के दो घंटे बाद ही मरीज को छुट्टी मिल जाती है। इससे मरीज का समय बच जाता है। मरीज सामान्य दिनों की तरह ही काम-काज कर सकता है। इस मौके पर डा. अंकिता पांडेय, विजयशंकर तिवारी, ऋषिकेश तिवारी, राजेन्द्र, उपाध्याय, आरबी मिश्रा, बंटी, चंद्रशेखर, मनोज यादव, नागेंद्र तिवारी, आदि लोग मौजूद रहे।