Skip to content

प्रशिक्षण में 26 माइक्रो अर्ब्जवर रहे अनुपस्थित

गाजीपुर। विधानसभा समान्य निर्वाचन-2022 को सकुशल, निष्पक्ष, एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के उद्देश्य से माइक्रो अर्ब्जवर का प्रथम प्रशिक्षण स्नातकोत्तर महाविद्यालय पी.जी.कालेज गोराबाजार गाजीपुर में सम्पन्न हुआ।

इस प्रशिक्षण शिविर में कुल 879 माइक्रो अर्ब्जवर को पूर्वान्ह 09 बजे से अपरान्ह 06 बजे तक प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान केन्द्र पर कुल 26 माइक्रो अर्ब्जवर अनुपस्थित रहे। जिसमें सौरभ सिंह बी0एम यू0बी0आई मलिकपुरा, मंजीत कुमार मौर्या हेड कैसियर यू0बी0आई जीवपुर, अविनाश कुमार सहायक प्रबन्धक यू0बी0आई क्षेत्रीय कार्या0, अनामिका प्रवक्ता के0वी0गाजीपुर,अनिता सिंह प्रबन्धक यू0बी0आई मेन सैदपुर, राहुल पाण्डेय शाखा प्रबन्धक आईडीबीआई सकलेनाबाद, दानिश इसरार प्रबन्धक यूबीआई बैजलपुर, ऋषिकेश कुमार प्रबन्धक यू.सी.ओ बैंक विशेश्वरगंज, कु0 प्रियंका सहायक प्रबन्धक यूबीआई भदौरा, चन्दन कुमार लिपिक बैक आफ बडौदा विशेश्वरगंज, अंतिमा सिंह, एकल संचालक यू.सी.ओ बैक विशेश्वरगंज, विकास श्रीवास्तव प्रबन्धक इंडियन बैक लालदरवाजा, के0के0 श्रीवास्तव निरीक्षक केन्द्रीय नारकोटिक्स व्यूरो, साकेत वर्मा प्रबन्धक बैंक ऑफ बड़ौदा परसा, करिशमा यादव स0अ0 के0वी0गाजीपुर, राम विलास वर्मा उ0श्रेणी सहायक एल.आई.सी मु0 बाद, दिनेश कुमार प्रबन्धक बैंक ऑफ बड़ौदा दिलदारनगर, पप्पु शर्मा उप0शाखा प्र0यूबीआई मलिकपुरा, राकेश कुमार उप0शाखा प्र0 यूबीआई मु0 बाद, अभिषेक सिंह अधिकारी बैंक ऑफ बड़ौदा परसा, प्रतिक्षा अधिकारी बैंक आफ बड़ौदा सैदपुर, अंजलि क्लर्क यूबीआई कचहरी रोड,विकास कुमार उप शाखा प्रबन्धक यूबीआई धर्मागतपुर, रत्तनम तान्या सहा0प्रब0 यूबीआई लाल दरवाजा, रविशंकर कुमार शाखा0प्रब0 यूबीआई कासि0बाद, नीतिश कुमार क0स0 एसबीआई गाजीपुर, उŸाम कुमार शाखा प्रबन्धक यूबीआई गंगौली, शैला कुमार मिश्रा प्रबन्धक यूबीआई ड्रिग्री कालेज एवं लालजी राम गौर हेड कै0 यूबीआई नायकडीह अनुपस्थित रहे। जितने माइक्रो अर्ब्जवर अनुपस्थित है वे अगली प्रशिक्षण में प्रशिक्षण अवश्य प्राप्त कर ले अन्यथा दूसरी प्रशिक्षण में अनुपस्थित पाये जाने पर भारत निर्वाचन आयोग की सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कराया जायेगा।
जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह द्वारा पी.जी.कालेज गाजीपुर में चल रहे प्रशिक्षण का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने विभिन्न कक्षो में जाकर वहां चल रहे सैद्धांतिक व ईवीएम मशीन के प्रशिक्षण को देखा तथा मास्टर ट्रेनरों एवं प्रशिक्षण ले रहे मतदान कार्मिकों से पूछताछ कर प्रशिक्षण के विषय में जानकारी ली। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया में माइक्रो आर्व्जवर सबसे महत्वपूर्ण कड़ी होते हैं। आप सभी के ऊपर मतदान को सकुशल संपन्न कराने की जिम्मेदारी होती है। इसके लिए आवश्यक है कि आप लोग मतदान प्रक्रिया से भली भाति अवगत हो जाए। प्रशिक्षण के दौरान ईवीएम एवं सैद्धांतिक जानकारी पूरी तरह से प्राप्त कर लें। जहां कहीं भी शंका हो बार-बार पूछकर उसका समाधान कर ले और पूरी तरह से संतुष्ट होकर ही जाएं। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी, बेसिक शिक्षा अधिकारी, एल0डी0एम0, जिला पंचायत राज अधिकारी, एवं मास्टर ट्रेनर उपस्थित थे।