गाजीपुर। नेहरू युवा केंद्र गाज़ीपुर, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय ,भारत सरकार के तत्वावधान में व्यक्तिगत संपर्क एवं सुविधा कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद में शत-प्रतिशत मतदान हेतु 10 विकास खंडों सादात, करंडा, कासिमाबाद, मरदह, भदौरा बिरनो जखनिया रेवतीपुर देवकली 1 बराचबर के 500 गांवों में 100 स्वयं सेवकों के माध्यम से वृहद मतदाता जागरूकता अभियान का कार्यक्रम चलाया जा रहा है।
स्वयंसेवक घर-घर जाकर 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों से शपथ पत्र भरवा रहे हैं कि वह 7 मार्च को आगामी विधानसभा चुनाव में अवश्य मतदान करें साथ ही साथ घर के बच्चों को बाल हठ करने के लिए भी प्रेरित कर रहे हैं कि बचे मतदान के दिन अपने घर एवं आसपास के मतदाताओं को मतदान हेतु बाध्य करें और कहें कि पहले मतदान फिर जलपान। नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा अधिकारी कपिलदेव राम ने युवाओं का आवाहन किया है कि जिस प्रकार से जनपद के जिलाधिकारी महोदय मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर सतत प्रयासरत हैं उसे युवा मंडल के सदस्य और अधिक आगे बढ़ाने में आगे आए।