जमानियां(गाजीपुर)। गंगा में हो रही कटान को रोकने के लिए सिंचाई विभाग द्वारा कराये जा रहे कार्य अब अंतिम चरण में पहुँच गया है।
सिंचाई विभाग द्वारा काश्तकारी में कराये गये जमीन को अधिग्रहित कर भूमि की रजिस्ट्री का कार्य शुरू हो गया है। रजिस्ट्री महामहिम राज्यपाल के नाम पर अधिशासी अभियंता विभाग द्वारा अधिकृत जिलेदार सर्वे सिचाई निर्माण खंड वाराणसी महेश चन्द्र त्रिपाठी द्वारा 36 रजिस्ट्री कराई जा चुकी है। जिलाधिकारी द्वारा नामित कमेटी द्वारा प्रत्येक जमीन का दर तय किया है। जिसके अनुसार खरीद हो रही है। सहायक अभियंता फूलचंद ने बताया कि गंगा तट के किनारे क्षेत्र में हो रहे कटान को रोकने के लिए एक किलोमीटर से अधिक बोल्डर का कार्य किया गया। जिसमें सिचाई विभाग द्वारा किये गये कार्य में काश्तकारों की कुछ भूमि ली गई है। जिसके सापेक्ष रजिस्ट्री का कार्य शुरू हो गया है और काश्तकारों को धनराशि भी उनके खाते में भेजी जा रही है। उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा अधिकृत जिलेदार के माध्यम से जमीन महामहिम राज्यपाल के नाम रजिस्ट्री हो रही है। अब तक करीब 36 काश्तकारों से जमीन रजिस्ट्री कराई गई है। प्रभारी उपनिबंधक जमानियां अशोक श्रीवास्तव ने बताया कि जिलाधिकारी द्वारा नामित कमेटी द्वारा निर्धारित दर के अनुसार भूमि अधिग्रहण कर पंजीयन किया जा रहा है। अब तक 36 काश्तकारों पंजीयन हो चुका है। इस पंजीयन में स्टांप ड्यूटी नही लगती है। सिर्फ एक प्रतिशत पंजीयन शुल्क लग रहा है।