गाजीपुर। उ0प्र0 विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2022 हेतु सातवें चरण के मतदान के लिए नामांकन के दूसरे दिन 11 फरवरी 2022 (शुक्रवार) को 03 राजनैतिक पार्टियो के प्रत्याशियों द्वारा सम्बन्धित रिटर्निंग आफिसर के सम्मुख अपना-अपना नामांकन पत्र भरकर दाखिल किया गया।
प्रत्याशियों में 377-जहुराबाद विधानसभा क्षेत्र से ओमप्रकाश राजभर पुत्र सन्नू राजभर, ग्राम-मिरनगंज दिगरचा पोस्ट-रामपुर , ने सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी से अपना नामांकन पत्र 04 सेट में भरकर दाखिल किया जिनके प्रस्तावक के रूप में सुरेंद्र राजभर, जयनाथ राजभर, अमरनाथ, श्रीनाथ सुरेन्द्र, श्याम नारायण, योगेंद्र, जयराम, राजने, सिंहासनराम, विजय कुमार, अक्षय कुमार यादव, कृष्णानंद, बलिराज, शंभू, अरविंद, संतोष, बरकत अली, रामजन्म, अमरजीत, ओम प्रकाश, रामभुवन बिंद, धनंजय, रमेश, राधेश्याम राव, हरि, राम जी, रामप्रवेश, जयप्रकाश, बुंनेला, राधेश्याम रविशंकर, सत्येंद्र यादव, अखिलेश, अजीत यादव, घनश्याम रामकृत, एवं अंगद है।
विधान सभा क्षेत्र 379-जमानियां से भारतीय जनता पार्टी से सुनीता सिंह पत्नी परीक्षित सिंह ग्राम गहमर (पट्टी मधुकर राय रेलवे स्टेशन के पास) ने 02 सेट में नामांकन फार्म भरकर दाखिल किया जिसके प्रस्तावक रमाशंकर उपाध्याय एवं धर्मेंद्र कुशवाहा रहे।
विधान सभा क्षेत्र 378-मोहम्मदाबाद से समाजवादी पार्टी से प्रत्याशी सिबगतुल्लाह अंसारी पुत्र सुबहानुल्लाह अंसारी जमालपुर-2, शेखटोला युसुफपुर मुहम्मदाबाद ने 02 सेट में नामांकन पत्र दाखिल किया। जिनके प्रस्तावक के रूप में वीरेन्द्र एवं महिपत रहे।
इसी क्रम में आज विभिन्न संभावित अभ्यर्थियों द्वारा कुल 43 नामांकन फार्म विभिन्न विधान सभाओ में प्राप्त किये गये, जिसमें सदर विधान सभा में 10 फार्म, जहूराबाद में 03 फार्म, जंगीपुर में 03 फार्म, जमानियां में 05 फार्म, जखनियां में 08 फार्म, सैदपुर में 07 फार्म एवं मोहम्मदाबाद में 07 फार्म लिये गये हैं। जनपद मे नये मतदाताओ को निर्वाचन कार्ड का वितरण डाक विभाग द्वारा निःशुल्क वितरण किया जा रहा है। अगर कही किसी प्रकार की समस्या आती है तो कन्ट्रोल रूम के ट्रोल फ्री नं0 1950 पर शिकायत दर्ज करा सकते है, एवं अपने सम्बन्धित रिटर्निग अधिकारी एवं उपजिलाधिकारी को सूचित कर सकते है।