जमानियां(गाजीपुर)। स्थानीय स्टेशन बाजार स्थित हिंदू स्नातकोत्तर महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के उन स्वयं सेवक सेविकाओं का आवेदन पत्र जनपद नोडल अधिकारी डॉ.अमित यादव राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय गाज़ीपुर को प्रेषित किया गया है जिन्होने नेशनल यूथ पार्लियामेंट समारोह 2022 हेतु सहभागिता हेतु स्क्रीनिंग टेस्ट पास किया है।
महाविद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉ अखिलेश कुमार शर्मा शास्त्री ने बताया कि कार्यक्रम अधिकारी डॉ.अरुण कुमार एवं डॉ रविन्द्र कुमार मिश्र ने स्वयं सेवक सचिन सिंह यादव एवं शना परवीन, अंजू यादव तथा शमा परवीन का चयन जनपद स्तर पर भेजने हेतु किया है। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो.संजीव सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना व्यक्तित्व विकास का सबसे अच्छा मंच है। हमारे शिक्षार्थी इससे जुड़कर समाज का तथा स्वयं का भला कर सकते हैं।मुझे खुशी है कि हमारे महाविद्यालय में शिक्षणेत्तर गतिविधियां सम्बन्धित प्राध्यापकों द्वारा ठीक से चलाई जा रही हैं, जिसका लाभ हमारे बच्चों को मिल रहा है। जिन स्वयं सेवक सेविकाओं का चयन जनपद स्तर पर स्क्रीनिंग में चयनित हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें मैं शुभकामनाएं देता हूं। इस अवसर पर महाविद्यालय रोवर्स प्रभारी डॉ संजय कुमार सिंह, एन सी सी आफिसर कैप्टन अंगद प्रसाद तिवारी, मनोज कुमार सिंह, इंद्रभान सिंह आदि मौजूद रहे।