जमानियाँ(गाजीपुर)। रेल यात्री कल्याण समिति के स्थानीय शाखा के पदाधिकारीयों ने बुद्धवार को स्टेशन पर मूलभूत समस्याओं के निराकरण हेतु मण्डल रेल प्रबंधक दानापुर को नौ सूत्रीय मांग पत्र सौपा।
अध्यक्ष मिथलेश कुमार सिंह ने बताया कि दानापुर डिविजन का एक महत्वपूर्ण स्टेशन होने व राजस्व प्रदान करने में भी डिविजन में स्थान रखने के साथ ही आर्थिक, राजनैतिक, भौगोलिक रुप से अति विशिष्ठ होने के बाद भी उपेक्षा का शिकार बना हुआ है। नौ सूत्रीय मांग पत्र में अप व डाउन प्लेटफार्म पर वाटर कूलर, वाटर वेडिंग मशीन एवं वाटर बूथ की पर्याप्त व्यवस्था, लाखों की लागत से बने व बंद पड़े कोच डिस्प्ले बोर्ड एवं ट्रेन डिस्प्ले बोर्ड को चालू कराने, सर्कुलेटिंग एरिया में हाई मास्क लाइट लगाने, दोनों तरफ के प्रवेश द्वार को पूर्ण करने तथा स्टेशन का नाम अंकित करने, अप प्लेटफार्म पर बेटिंग हॉल का निर्माण, फुट ओवर ब्रिज का चौड़ीकरण एव विस्तारीकरण, सर्कुलेटिंग एरिया में शौचालय की व्यवस्था, अप व डाउन प्लेटफार्म पर मल्टीपरपज स्टॉल खोलने तथा दलालों पर प्रतिबन्ध लगाने हेतु टिकट काउण्टर के पास सीसी कैमरा लगाये जाने सम्बन्धित पत्र मण्डल रेल प्रबंधक दानापुर को सौपा गया है। उन्होंने बताया कि मण्डल रेल प्रबंधक द्वारा समस्याओं के निराकरण का आश्वासन मिला है। उक्त मौके पर सरदार प्रीतपाल सिंह, मु० एहसान व डॉ विजय श्याम पाण्डेय आदि मौजूद रहे।