Skip to content

अंतिम दिन 57 प्रत्याशियों ने किया नामांकन

गाजीपुर। उ0प्र0 विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2022 हेतु सातवें चरण के मतदान के लिए नामांकन के आखिरी दिन 17 फरवरी 2022 (बहस्पतिवार) को राजनैतिक पार्टियो के कुल 57 प्रत्याशियों द्वारा सम्बन्धित रिटर्निंग आफिसर के सम्मुख अपना-अपना नामांकन पत्र भरकर दाखिल किया गया।

विधान सभा 378-मुहम्मदाबाद से 05 प्रत्याशियों में निर्दल प्रत्याशी अवध बिहारी सिंह यादव 01 सेट में नामांकन पत्र दाखिल किया जिनके प्रस्तावक अशोक व श्रवण रहे। समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी शोएब अंसारी ने 2 सेट में नामांकन पत्र दाखिल किया जिनके प्रस्तावक गोवर्धन व अमरनाथ रहे। निर्दल प्रत्याशी कन्हैया प्रजापति ने 01 सेट में नामांकन दाखिल किया जिनके प्रस्तावक गोविन्द प्रकाश है। निर्दल प्रत्याशी रामप्यारी ने 01 सेट में नामांकन दाखिल किया। आल इण्डिया माईनर्टीज फ्रन्ट पार्टी के प्रत्याशी इस्माईल अंसारी ने 02 सेट में नामांकन दाखिल किया जिनक प्रस्तावक मु0 इसराफील व मु0 कैस है। विधान सभा 379-जमानियां से 09 प्रत्याशियों में कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी फरजाना खातून ने 2 सेट में नामांकन पत्र दाखिल किया जिनके प्रस्तावक शमशाद एवं बलवंत रहे। भारतीय इंसाफ पार्टी के प्रत्याशी सर्वदेव सिंह उर्फ डा0 सर्वदेव सिंह योगाचार्यकलाम ने 01 सेट में नामांकन पत्र दाखिल किया जिनके प्रस्तावक रामदुलारी रही। निर्दल पार्टी के प्रत्याशी अखंड प्रताप सिंह ने 01 सेट में नामांकन पत्र दाखिल किया जिनके प्रस्तावक इंद्रासन यादव व महेशानंद श्रीवास्तव रहे। आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी रवि प्रकाश ने 02 सेट में नामांकन दाखिल किया जिनके प्रस्तावक मनोज व प्रिंस हैं। राष्ट्रीय जनलोक पार्टी के प्रत्याशी जंग बहादुर सिंह ने 01 सेट में नामांकन दाखिल किया जिनके प्रस्तावक और सुमित कुमार सिंह व मैनेजर हैं। निर्दल प्रत्याशी राजेन्द्र प्रसाद ने 01 सेट में नामांकन दाखिल किया जिनके प्रस्तावक सुनील व अमित है। शिवसेना पार्टी के प्रत्याशी सीमा तिवारी ने 02 सेट में नामांकन दाखिल किया जिनके प्रस्तावक अनुराग पाण्डेय है। बहुजन मुक्ति पार्टी के प्रत्याशी राम प्रसाद ने 01 सेट में नामांकन दाखिल किया जिनके प्रस्तावक जयराम व मुखतार है। निर्दल प्रत्याशी सफी आलम खॉ ने 01 सेट में नामांकन दाखिल किया जिनके प्रस्ताव कसीम खॉ एवं शाहिद खॉ है।
विधान सभा क्षेत्र 376-जंगीपुर से कुल 05 प्रत्याशियों में बहुजन मुक्ति पार्टी के प्रत्याशी दुनिया राम ने 01 सेट में नामांकन पत्र दाखिल किया जिनके प्रस्तावक राम बचन राम एवं लालता रहे। निर्दल प्रत्याशी रामबचन सिंह यादव 01 सेट में नामांकन पत्र दाखिल किया जिनके प्रस्तावक रामबली सिंह रहे। निर्दल प्रत्याशी मंजू लता ने 01 सेट में नामांकन दाखिल किया जिनके प्रस्तावक मारकंडे व फेकू रहे। निर्दल प्रत्याशी रोहिणी कुमार कुशवाहा ने 01 सेट में नामांकन पत्र दाखिल किया जिनके प्रस्तावक खरपत्तू रहे। जंगीपुर विधानसभा क्षेत्र से आजाद समाज पार्टी के प्रत्याशी जैसिंह ने 01 सेट में नामांकन दाखिल किया ,जिनके प्रस्तावक आशुतोष कुमार है।

विधान सभा क्षेत्र 377- जहूराबाद से 12 प्रत्याशियों में ऑल इंडिया फारवर्ड ब्लॉक पार्टी के प्रत्याशी जयराम पांडे ने 01 सेट में नामांकन पत्र दाखिल किया जिनके प्रस्तावक रजनीश गुप्ता एवं चन्दन पांडे रहे। आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी शिवपूजन सिंह चौहान ने 01 सेट में नामांकन दाखिल किया जिनके प्रस्तावक सुब्बा सिंह चौहान रहे। भारतीय जन नायक पार्टी के प्रत्याशी अरविंद ने 01 सेट में नामांकन दाखिल किया जिनके प्रस्तावक संजीव रहे। राष्ट्रीय जनवादी पार्टी के प्रत्याशी ओम प्रकाश चौहान ने 01सेट में नामांकन पत्र दाखिल किया जिनके प्रस्तावक राजेंद्र है। बहुजन मुक्ति पार्टी के प्रत्याशी अखिलेश मौर्या ने 01 सेट में नामांकन पत्र दाखिल किया जिनके प्रस्तावक सुनिल व विजय है। ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमिन पार्टी के प्रत्याशी शौकत अली ने 01 सेट में नामांकन दाखिल किया। मानव संर्घष पार्टी के प्रत्याशी शैलेन्द्र कुमार ने 01 सेट में नामांकन पत्र दाखिल किया जिनके प्रस्तावक राजू राजभर व रामनाथ है। निर्दल प्रत्याशी रमेश वर्मा ने 01 सेट में नामांकन पत्र दाखिल किया जिनके प्रस्ताव पवन कुमार है। निर्दल प्रत्याशी मुन्ना गुप्ता ने 01 सेट में नामांकन पत्र दाखिल किया जिनके प्रस्तावक नन्दलाल सिंह है। राष्ट्रीय लोक जनता पार्टी के प्रत्याशी महेश चौहान ने 01 सेट में नामांकन पत्र दाखिल किया जिनके प्रस्तावक बृजराज राजभर है। निर्दल प्रत्याशी संदीप कुमार ने 01 सेट में नामांकन पत्र दाखिल किया जिनके प्रस्तावक रामप्यारे है। राष्ट्रवादी जनलोक पार्टी के प्रत्याशी सत्यदेव सिंह ने 01 सेट में नामांकन पत्र दाखिल किया।विधान सभा क्षेत्र 374- सैदपुर से 04 प्रत्याशियो मे अंबेडकर आजाद पार्टी के प्रत्याशी निर्मला जयसवाल ने 1 सीट में नामांकन पत्र दाखिल की जिनके प्रस्तावक संतलाल व महेंद्र रहे। निर्दल प्रत्याशी दुर्गेश ने 01 सेट में नामांकन फार्म दाखिल किया जिनके प्रस्तावक उमेश चंद्र व रामअवध रहे। बहुजन मुक्ति पार्टी के प्रत्याशी दिनेश कुमार गौतम ने 01 सेट में नामांकन पत्र दाखिल किया जिनके प्रस्तावक विनोद व सत्यनरायण हैं। निर्दल प्रत्याशी रामलाल ने 01 सेट में नामांकन पत्र दाखिल किया जिनके प्रस्तावक अमित प्रजापित है।
विधान सभा क्षेत्र 373- जखनियां से 08 प्रत्याशियों में जन अधिकार पार्टी के प्रत्याशी रामबचन राम ने 1 सीट में नामांकन पत्र दाखिल किया जिनके प्रस्तावक सूर्यकांत कुशवाहा एवं कामता सिंह कुशवाहा रहे। भारतीय समता समाज पार्टी के प्रत्याशी दीपक राम ने 01 सेट में नामांकन पत्र दाखिल किया जिनके प्रस्तावक लल्लन राम रहे। भारतीय पंचशील पार्टी के प्रत्याशी रणजंय ने 01 सेट में नामांकन पत्र दाखिल किया जिनके प्रस्तावक इंद्रकुमार व रामशीष है। आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी समारू राम ने 02 सेट में नामांकन पत्र दाखिल किया जिनके प्रस्तावक सावन व रोहित है। बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी विजय कुमार ने 01 सेट में नामांकन पत्र दाखिल किया जिनके प्रस्तावक राजेश कुमार राजभर है। निर्देल प्रत्याशी तेरसी देवी ने 01 सेट में नामांकन पत्र दाखिल किया जिनके प्रस्ताव राजकुमार व प्रमोद है। निर्देल प्रत्याशी दीपक कुमार ने 01 सेट में नामांकन पत्र दाखिल किया जिनके प्रस्तावक राजेश है। निर्दल प्रत्याशी राजीव कुमार ने 01 सेट में नामांकन पत्र दाखिल किया जिनके प्रस्तावक विकास राय है।
विधानसभा क्षेत्र 375-सदर से 14 प्रत्याशियो में ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन पार्टी के प्रत्याशी मोहम्मद शाद आदिल ने 01 सीट में नामांकन दाखिल किया जिनके प्रस्तावक जमालुद्दीन रहे। निर्दल प्रत्याशी अरुण कुमार सिंह ने 01 सेट में नामांकन फार्म दाखिल किया जिनके प्रस्तावक गौतम मुनि मिश्र रहे। राष्ट्रवादी जनलोक पार्टी के प्रत्याशी सत्यदेव सिंह ने 01 सेट में नामांकन पत्र दाखिल किया जिनके प्रस्तावक किरण सिंह एवं अंजू सिंह रहे। समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी जैकिशन ने 2 सेट में नामांकन पत्र दाखिल किया जिनके प्रस्तावक सुधीर कुमार एवं आमिर अली रहे । बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी डॉ राजकुमार गौतम ने 02 सेट में नामांकन पत्र दाखिल किया जिनके प्रस्तावक रमापति राम एवं उमेश रहे। मानव संघर्ष पार्टी के प्रत्याशी सुरेश बिंद ने 1 सेट में नामांकन दाखिल किया जिनके प्रस्तावक उमेश पांडे व विकास कुमार है। अखिल भारतीय सोशलिस्ट पार्टी के प्रत्याशी रामचंद्र चौबे ने 01 सेट में नामांकन दाखिल किया जिनके प्रस्तावक कृष्ण कुमार व प्रेम नाथ हैं। कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी लोटन नाम निषाद ने 02 सेट में नामांकन पत्र दाखिल किया जिनके प्रस्तावक लाल साहब व प्रदीप है। निर्दल प्रत्याशी ललित मोहन ने 01 सेट में नामांकन पत्र दाखिल किया जिनके प्रस्तावक अंजलि बिंद व पवन कुमार है। निर्दल प्रत्याशी समता बिंद ने 01 सेट में नामांकन किया, जिनके प्रस्तावक ओमप्रकाश है। बहुजन मुक्ति पार्टी के प्रत्याशी छांगुर ने 01 सेट में नामांकन पत्र प्रस्तुत किया जिनके प्रस्तावक दिलीप कुमार व नौबत सिंह मौर्य है। निर्दल प्रत्याशी धनंजय कुमार तिवारी ने 01 सेट में नामांकन पत्र दाखिल किया जिसके प्रस्तावक सुषमा सिंह हैं। राष्ट्रीय जनशक्ति पार्टी के प्रत्याशी सिंहासन सिंह यादव ने 01 सेट में नामांकन दाखिल किया जिनके प्रस्तावक योगेंद्र यादव हैं। निर्दल प्रत्याशी संजय कुमार बिंद ने 01 सेट में नामांकन पत्र प्रस्तुत किया जिनके प्रस्तावक संतोष व गुलाब है।