गहमर(गाजीपुर)। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रशासन की अवैध शराब के स्टाक और बिक्री पर पैनी नजर है। इस पर रोक के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है।
उपजिलाधिकारी सेवराई राजेश प्रसाद के निर्देशन में बुधवार को क्षेत्र के देवल, मिश्रवलिया, बकसड़ा, लहना आदि गांवों में स्थित ईंट भट्ठों पर छापेमारी किया गया। छापेमारी के दौरान गहमर थाना प्रभारी निरीक्षक गहमर त्रिवेणी लाल सेन ने भट्ठा मालिकों और मजदूरों को कानून का पाठ समझाया।
प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि यदि कोई व्यक्ति अवैध शराब रखने या बनाने के लिए बहकाए या लालच दे तो पुलिस को जरूर सूचना देनी चाहिए। इस पर भट्ठा मालिकों और पुलिस के सहयोग का आश्वासन दिया।
प्रभारी निरीक्षक त्रिवेणी लाल सेन ने बताया कि विधानसभा चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए क्षेत्र के विभिन्न ईंट भट्ठों पर छापेमारी और जांच अभियान चलाया जा रहा है। अब तक दर्जनों ईंट भट्ठों की जांच की जा चुकी है।