गाजीपुर। विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2022 को सकुशल, निष्पक्ष, एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने हेतु समस्त विधान सभाओ में प्रयोग किये जाने वाले ई वी एम मशीनो का द्वितीय रैण्डमाईजेशन भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त किये गये मा0 प्रेक्षकगणो, जिला निर्वाचन अधिकारी एम पी सिंह, पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह तथा जनपद की समस्त विधान सभा क्षेत्र से आये राजनैतिक दलो के पदाधिकारियों/प्रतिनिधियों की उपस्थिति एवं सहमति के साथ राईफल क्लब सभागार में सम्पन्न हुआ।
ई वी एम के द्वितीय रैण्डमाईजेशन की सारी प्रकियाए ई सी आई के ऑन लाईन साफ्टवेयर पर पूर्ण की गयी जिसे प्रोजेक्टर के माध्यम से दिखाया गया जिसपर राजनैतिक दलो के पदाधिकारियों ने अपनी-अपनी सहमति भी व्यक्त की।
विधान सभा जखनिया में कुल 15 प्रत्याशी ,01 नोटा के साथ कुल 471 मतदेय स्थलो पर 603 बैलेट यूनिट, 603 कन्ट्रोल यूनिट तथा वी वी पैट 665 लगायी जायेगी। विधान सभा सैदपुर में 10 प्रत्याशी,01 नोटा के साथ 437 मतदेय स्थलो पर कुल 550 बैलेट यूनिट, 550 कन्ट्रोल यूनिट तथा 608 वीवीपैट लगाया गया है। विधान सभा गाजीपुर में 19 प्रत्याशी एक नोटा के साथ कुल 382 मतदेय स्थलो पर 968 बैलेट यूनिट, 484 कन्ट्रोल यूनिट तथा 534 वीवीपैट लगाया गया है। विधान सभा जंगीपुर में 13 प्रत्याशी एक नोटा के साथ कुल 411 मतदेय स्थलो पर 519 बैलेट यूनिट, 519 कन्ट्रोल यूनिट तथा 573 वीवीपैट लगाये गये है। विधान सभा जहूराबाद में कुल 13 प्रत्याशी, एक नोटा के साथ कुल 465 मतदेय स्थलो पर कुल 590 बैलेट यूनिट, 590 कन्ट्रोल यूनिट, 651 वीवीपैट लगाये गये है। विधान सभा मुहम्मदाबाद में 10 प्रत्याशी एक नोटा के साथ 480 मतदेय स्थलो पर 617 बैलेट यूनिट, 617 कन्ट्रोल यूनिट तथा 681 वीवीपैट लगाये गये है। विधान सभा जमानियां में 14 प्रत्याशी एक नोटा के साथ कुल 444 मतदेय स्थलो पर 566 बैलेट यूनिट, 566 कन्ट्रोल यूनिट तथा 624 वीवीपैट लगाये गये है। जिसका द्वितीय रैण्डमाईजेशन कर उपस्थित राजनैतिक दलो पदाधिकारियों की सहमति पर फाईनल लॉक कर दिया गया है तथा इसकी सूची भी उपलब्ध करा दी गयी। उन्होने बताया कि रैण्डमाईजेश की सारी प्रक्रिया ई सी आई के ऑन लाईन साफ्टवेयर पर पूर्ण कर लॉक कर दिया गया है अब इसमे किसी प्रकार की छेड़छाड नही की जा सकती सारी प्रक्रियाएॅ ऑनलाईन है। उन्होने बताया कि केवल विधान सभा सदर-375 में प्रत्याशियों की संख्या अधिक होने पर बैलेट यूनिट की संख्या बढाई गयी है।
जिला निर्वाचन अधिकारी एम पी सिंह ने बताया कि आज दिनांक 24 फरवरी 2022 से 01 मार्च 2022 तक स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोराबाजार मे मतदान कार्मिको का द्वितीय प्रशिक्षण 01 पाली में कराया जा रहा है। 25 फरवरी 2022 से इ0वी0एम0 मशीनों की कमिश्निग की जायेगी। जिसमें राजनैतिक दलो के पदाधिकारी अपने-अपने पहचान पत्र के साथ आकर कमीशनिंग प्रक्रिया को देख सकते है। उन्होने बताया कि कार्मिको के प्रशिक्षण का समय पूर्वान्ह 09 बजे से अपरान्ह 03 बजे तक होगा। निर्वाचन में तैनात कार्मिकों को मतदान हेतु पोस्टल बैलेट की सुविधा दी गयी है, जिसे प्रशिक्षण के उपरान्त अपरान्ह 03 बजे से सायं 06 बजे तक गठित टीमो द्वारा विधान सभावार बनाये गये मतदान फसीलिटेशन सेन्टर से सम्पन्न कराया जायेगा इस अवधि में सभी राजनैतिक दलो के एक -एक एजेन्ट अपने-अपने पहचान पत्र के साथ उपस्थित होकर मतदान की सारी प्रक्रिया देख सकते है। उन्होने बताया कि जनपद में 80 वर्ष के उपर के मतदाता, कोविड पाजीटिव तथा दिव्यांग व्यक्तियों के लिए भी पोस्टल बैलेट की सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी। समस्त विधान सभाओ के लिए 25 टीमे गठित की गयी है। गठित टीमे पुलिस अभिरक्षा में इनके घरो तक पहुचकर निष्पक्ष मतदान करायेगें।