Skip to content

श्रुति, शिवानी एवं सचिन ने पोस्टर प्रतियोगिता में लहराया परचम

जमानियां(गाजीपुर)। स्टेशन बाजार स्थित हिंदू स्नातकोत्तर महाविद्यालय ने राष्ट्रीय सेवा योजना के नेतृत्व में सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता कार्यक्रम स्वीप के अंतर्गत आज पोस्टर प्रतियोगिता में हिस्सा लिया एवं अपने गांव मुहल्ले के मतदाताओं को अनिवार्य मतदान हेतु प्रेरित करने का संकल्प लिया।

महाविद्यालय एन एस एस, एन सी सी एवं रोवर्स रेंजर्स के के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय के मीडिया प्रभारी एवं हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ अखिलेश कुमार शर्मा शास्त्री ने किया। मतदाताओं को मतदान हेतु प्रेरित करने के उद्देश्य से आयोजित इस कार्यक्रम में पोस्टर निर्माण में प्रथम स्थान श्रुति गुप्ता, द्वितीय स्थान शिवानी सिंह तथा तृतीय स्थान सचिन सिंह यादव को मिला।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो संजीव सिंह ने स्वयं सेवक सेविकाओं, कैडेटों एवं रोवर्स रेंजर्स को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी यह संयुक्त जिम्मेदारी है कि हम अपने क्षेत्र में मतदान प्रतिशत बढ़ाने में सक्रिय सहभागिता करें जिससे सही प्रत्याशी चुने जाएं और क्षेत्र जनपद तथा प्रदेश का विकास हो सके और हमारा लोकतंत्र मजबूत हो। उन्होंने कहा कि युवाओं की नैतिक जिम्मेदारी है कि वे अपनी सकारात्मक ऊर्जा से देश के उत्थान में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लें। कार्यक्रम को संस्कृत विभागाध्यक्ष डॉ विमला देवी इतिहास विभागाध्यक्ष डॉ संजय कुमार सिंह सहित शिक्षार्थियों ने भी अपनी राय रखा।पोस्टर प्रतियोगिता में रागिनी सिंह, स्नेहा खातून, प्रीति गुप्ता, निधि सिंह, आराधना, खुशबू विश्वकर्मा, ज्ञान प्रकाश जायसवाल, शांति कश्यप के पोस्टर बेहतरीन संदेश देने वाले रहे। प्रतियोगिता का आयोजन संचालन डॉ अखिलेश कुमार शर्मा शास्त्री एवं आभार राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वितीय के कार्यक्रम अधिकारी डॉ अरुण कुमार ने किया।