Skip to content

जनपद सहित पूर्वांचल में बढ़ाएं मतदान प्रतिशत-प्राचार्य प्रो संजीव सिंह

जमानियां(गाजीपुर)। स्टेशन बाजार स्थित हिंदू स्नातकोत्तर महाविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा मतदाताओं में जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

प्रतिभागियों के संभाषण पूर्व राजनीतिशास्त्री डॉ मदन गोपाल सिंहा ने भारतीय लोकतंत्र के क्रमिक विकास पर अपने विचार व्यक्त करते हुए इस शासन व्यवस्था को मजबूती प्रदान करने हेतु युवाओं को आगे आने का आहवान किया।रोवर्स प्रभारी एवं इतिहास विभागाध्यक्ष डॉ संजय कुमार सिंह के लोकतंत्र की खूबसूरती को ओर प्रतिभागियों एवं समुपस्थित लोगों का ध्यान आकृष्ट करते हुए कहा कि राजा प्रजा का पात्र है, वह एक प्रतिनिधि मात्र है। यदि वह प्रजा पालक नहीं तो त्याज्य है। इस पर सदन तालियों से गूंज उठा। भाषण प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल के सदस्य एवं अंग्रेजी विभागाध्यक्ष डॉ राकेश कुमार सिंह ने पहली बार वोट डालने के लिए तैयार शिक्षार्थियों से मेरिट के आधार पर अपना जन प्रतिनिधि चुनने की प्राथमिकता दुहराते हुए स्वयं मतदान करने तथा दूसरों को भी इस हेतु प्रेरित करने का संकल्प दिलाया। प्रतियोगिता की अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो संजीव सिंह ने जनपद सहित पूर्वांचल में वोट प्रतिशत बढ़ाने में सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित कराने हेतु शिक्षर्थियों को संकल्प दिलाया। राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ अरुण कुमार ने भाषण प्रतियोगिता के परिणाम की घोषणा की। प्रथम स्थान प्रियंका यादव व द्वितीय स्थान वेदांश पांडेय तथा तृतीय स्थान सचिन सिंह यादव को प्राप्त हुआ। डॉ कुमार ने घोषणा किया कि वार्षिक समारोह में विजेताओं सहित श्रेष्ठ प्रदर्शन हेतु ज्ञान प्रकाश जायसवाल, दीपक कुमार शर्मा, चंदा पांडेय, अभिषेक यादव एवं रोहित वर्मा को भी पुरस्कृत किया जाएगा। डॉ अखिलेश कुमार शर्मा शास्त्री ने उपस्थित सभी स्वयं सेवक सेविकाओं सहित मंचासीन सम्मानित व्यक्तियों को मतदाता शपथ दिलाई।कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य आभार ज्ञापन कार्यक्रम अधिकारी डॉ रविन्द्र कुमार मिश्र एवं संचालन डॉ अखिलेश कुमार शर्मा शास्त्री ने किया। जिसमें प्रदीप कुमार सिंह, पूजा तिवारी, श्रेया, तनू, राकेश, मनोज आदि मौजूद रहे।