Skip to content

94 वर्षीय मगनेश्वरी देवी एवं 91 वर्षीया लल्ली देवी ने किया मतदान

गाजीपुर। लोकतंत्र की बुनियाद मतदान से खड़ी होती है ऐसे में यदि हमें अपने लोकतंत्र को मजबूत बनाने के साथ जवाबदेह भी बनाना है तो निश्चित रूप से हमें अधिकाधिक मतदान करना होगा।

1947 में देश की आजादी के बाद से आज तक के सभी चुनावों में निरन्तर अपने मताधिकर का प्रयोग करती आ रही वृद्ध माताएं हम लोगों को अनिवार्य मतदान की प्रेरणाश्रोत हैं।जनपद गाज़ीपुर के प्रतिष्ठित वकील और समाजसेवी गाज़ीपुर के मालवीय पदवी से विख्यात बाबू राजेश्वर प्रसाद सिंह की धर्म पत्नी मगनेश्वरी देवी अवस्था 94 और उनके अनुज गृहस्थ संत बाबू बीरेंद्र बहादुर सिंह की धर्मपत्नी लल्ली देवी उम्र 91 वर्ष ने मतदान ही नहीं किया अपितु सभी से मतदान की अपील भी की।


लल्ली देवी जी के आई आर एस पौत्र यज्ञेश रघुवंशी ने अपने सोशल मीडिया पर बड़ी दादी और छोटी दादी के मतदान करने एवं औरों को मतदान हेतु प्रेरित करने की पोस्ट को साझा किया। ध्यातव्य है कि लल्ली देवी जी के सुपुत्र डॉ अनिल कुमार सिंह स्टेशन बाजार स्थित हिंदू स्नातकोत्तर महाविद्यालय जमानियां के उच्चतर शिक्षा सेवा चयन आयोग के प्रथम चयनित प्राचार्य के रूप 2002 से 2015 तक प्राचार्य के रूप में सेवारत रहते हुए संस्था का चहुमुखी विकास किया जिनके पुत्र यज्ञेश रघुवंशी इनकम टैक्स डिपार्टमेंट में एडिशनल कमिश्नर के पद पर आसीन हैं तथा अजीत कुमार सिंह उत्तर प्रदेश सरकार में अपर महाधिवक्ता की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। जनपद की शैक्षिक सांस्कृतिक उपलब्धियों में इस परिवार के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता।
इन माताओं के मतदान को एबीपी न्यूज़ ने मतदान करें सेल्फी भेजे कालम में स्थान दिया है। लोकतंत्र मजबूत हो इसी कामना के साथ जनपद के सभी मतदाताओं के प्रति मतदान हेतु हार्दिक आभार।